Download App from

Follow us on

लाडनूं पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर, 20 चोरियों की वारदातें कबूली, सीसी टीवी कैमरे खंगाले और 50 जगह दबिश देने के बाद छिपालाई नाडी में चढे पुलिस के हत्थे

लाडनूं पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर, 20 चोरियों की वारदातें कबूली,

सीसी टीवी कैमरे खंगाले और 50 जगह दबिश देने के बाद छिपालाई नाडी में चढे पुलिस के हत्थे

लाडनूं। तीन दिन पूर्व शहर में एक ही रात में चार दुकानों के ताले मोड़ कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए दो जनों को चोरी के आरोप में पकड़ा है। इनमें से एक को गिरफ्तार किया गया है और दूसरा नाबालिग होने से निरूद्ध है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इन्होंने लाडनूं की पांच चोरियों के साथ जयपुर में 15 चोरियां करने की बात कुबूल की है। पुलिस को अभी इनके द्वारा इस क्षेत्र में की गई अन्य चोरियों के खुलासे की उम्मीद भी है। पकड़े गए दोनों चोर लाडनूं क्षेत्र के ही हैं। आरोपी अर्जुन भार्गव लाडनूं के ब्राह्मणों की बाड़ी का रहने वाला है और दूसरा निरूद्ध नाबालिग आरोपी भी लाडनूं क्षेत्र के ही एक गांव का है। पुलिस उप अधीक्षक राजेश ढाका ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी लम्बे समय से चोरी की योजना बनाकर लाडनूं, जयपुर व अन्य स्थानों पर चोरियों करते थे। पुलिस द्वारा चोरियों को शीघ्र खोले जाने पर कैलाश घोड़ेला, भागीरथ प्रतापत, विजय भार्गव आदि व्यापारियों ने थाने पहुंच कर डीएसपी ढाका और थाना प्रभारी रामनिवास मीणा के प्रति आभार जताया है।

लाडनूं में आरोपियों द्वारा की गई चोरियां

पुलिस उप अधीक्षक राजेश ढाका ने बताया कि गत 11 व 12 जून की दरमियानी रात को एक से 2 बजे के बीच यहां बातार में चार दुकानों के ताले तोड़ कर गल्लों से नकद राशि की चोरियां की थी। इनमें झंडा चैक में कैलाश घोड़ेला की गुरूदीप स्रूटोर दुकान से ताले तोड़ कर 30-35 हजार, विजय भार्गव की रेडिमेड गारमेंट की दुकान से 1500 से 2000, प्रभुसिंह बड़गूजर की धान की दुकान से 12750 रूपए ताले तोड़ कर चुराए तथा मिलाप मार्केट के पास रमेश कुमार सोनी की ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोड़े, लेकिन अंदर के ताले नहीं तोड़ सकने के कारण वहां चोरी सफल नहीं हो पाई। इन मुलजिमानों ने कुछ दिन पूर्व कुम्हारों का बास में भागीरथ प्रजापत की दुकान के भी ताले तोड़ कर 35 हजार रूपयों की चोरी की थी। इनके अलावा इन्होंने जयपुर में भवन निर्माण कार्यों से लोहा चुराने और थड़ियों के जाले तोड़ कर चोरी करने की वारदातों को स्वीकार किया है। पुलिस को संदेह है कि अभी लाडनूं क्षेत्र की अनेक चोरियों में इनका हाथ निकलेगा।

चोरी से पहले पीयी 8 बोतल बीयर

लाडनूं में एक साथ चार दुकानों के ताले तोड़े जाने की वारदात के बाद पुलिस ने की एक 8 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। पुलिस उप अधीक्षक राजेश ढाका ने बताया कि थाना प्रभारी रामनिवास मीणा के नेतृत्व में गठित इस टीम में हेड कांस्अेबल गजेन्द्र सिंह, नारायण पुरी, सिपाही सुरेन्द्र सिंह, सुशील तथा साईबर सैल के हेड कांस्टेबल श्याम प्रताप कांस्टेबल मूलाराम व पूनाराम को शामिल किया गया। इन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे और उनके आधार पर संकलित सूचनाओं के आधार पर 50 संभावित स्थानों पर दबिश दी। इसाके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने यहां छिपोलाई नाडी क्षेत्र में इन दोनों आरोपियों को दबोचा। पकड़े जाने के बाद बाल अपचारी पुलिस की पकड़ से अचानक भाग निकला, लेकिन पुलिस कार्मिकों ने उसका पीछा करके उसे वापस दबोच लिया। ये दोनों आरोपी नशेड़ी हैं और बीयर, गांजा, भांग आदि नशे का सेवन करते हैं। लाडनूं मे 4 दुकानों पर की गई चोरी से पूर्व इन्होंने एक होटल में बैठ कर 8 बोतल बीयर पीयी थी। लाडनूं मंें कुम्हारों का बास में भागीरथ प्रजापत की दुकान से 35 हजार रूपए चोरी करने के बाद ये केदारनाथ धाम की यात्रा पर चले गए थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy