राजनीति के साथ समाजसेवा का एक साथ मिलना शुभ संकेत- डा. पूनिया,
विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता डा. सतीश पूनिया सहित अनेक प्रमुख नेताओं का स्वागत किया
लाडनूं। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष व आमेर विधायक सतीश पूनिया का उनकी पूरी टीम सहित ग्राम कसूम्बी में बागड़ा परिवार व अन्य ग्रामवासियों द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता सतीश पूनिया ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि राजनीति और समाजसेवा जहां एकाकार हो जाते हैं, तो वह सतयुग का आभास करवाता है। बागड़ा परिवार जहां समाजसेवा व धर्मसेवा से निरन्तर जुड़ा रहा है, वहीं राजनीतिक पदों पर रह कर जन कल्याण का रास्ता अपना कर लोगों के समक्ष आदर्श प्रस्तुत किया है। उन्होंने क्षेत्र के विकास सम्बंधी अनेक कामों के बारे में चर्चा भी की। इस अवसर पर भाजपा नेता पूनिया के साथ रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, सिवाना विधायक, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रिणवा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा. रजनी गावडिया, भाजपा के जिला महामंत्री रामाकिशन खीचड़, लक्ष्मीनारायण मुंडेल, रमेश अपूर्वा, ओम साहू कलवानी, पूर्व चेयरमैन जगदीश पारीक, भंवर गुजर, दयालपुरा सरपंच हरी शर्मा आदि सभी आगन्तुकों का स्वागत-समान कसूम्बी पहुंचने पर बागड़ा निवास पर उन सबको वैदिक ऋचा लिखित दुप्पटे भेंट करके किया गया। बागड़ा के निवास स्थान पर सैंकड़ों कार्यकर्ता उनने स्वागत के लिए आतुरता से खड़े रहे। वहां मौजूद ग्रामीणों में ओमप्रकाश बागड़ा के साथ आनंद बागड़ा, अनिल पिलानिया, पूर्व सरपंच मांगीलाल राठी, सरपंच प्रतिनिधि सहीराम राहड़, अनूप जोशी, प्रेमसुख शर्मा, दीपचंद चोटिया, सारवान शर्मा, संपत शर्मा, महावीर बागड़ा, मदन बागड़ा, विकास, निर्मल, हरी प्रजापत आदि शामिल रहे। इसके बाद लाडनूं पहुंचने पर हाईवे स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मीरा मोटर्स पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नाथूराम कालेरा सहित अनेक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने भी उनका स्वागत किया। इससे पूर्व ग्राम मीठड़ी में भी उनका स्वागत किया गया।