मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वसुधा-वंदन में किया पौधारोपण, पौधे लेकर आई छात्राएं और लगाने-पालने में भी दिखाई रूचि, अमृत वाटिका में छात्राओं के नाम सहित लगेगी पौधों के पहचान की पट्टिकाएं
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वसुधा-वंदन में किया पौधारोपण,
पौधे लेकर आई छात्राएं और लगाने-पालने में भी दिखाई रूचि, अमृत वाटिका में छात्राओं के नाम सहित लगेगी पौधों के पहचान की पट्टिकाएं
लाडनूं। भारत सरकार के शिक्षा विभाग एवं यूजीसी के निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान में ‘मेरी माटी- मेरा देश’ (माटी को नमन, वीरों का वंदन) अभियान को कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन में बुधवार को प्रारम्भ किया गया। अभियान आगामी 30 अगस्त तक संचालित किया जाएगा और उसके तहत विभ्ज्ञिनन कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित है। अभियान के प्रथम दिवस बुधवार को वसुधा-वंदन के तहत अमृत वाटिका का निर्माण किया गया और छात्राओं एवं स्टाफ ने मिलकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर निर्धारित अमृत वाटिका में छात्राओं द्वारा स्वंय लाए गए पौधों पीपल, नीम, मोगरा, मीठा नीम, गुलाब, कनेर, गैंदा, सदाबहार आदि विभिन्न प्रकार के फूलों वाले व छायादार 40 पौधों का रोपण किया गया। छात्राओं ने जहां पौधे लाकर अमत वाटिका निर्माण में रूचि दिखाई, वैसे ही पौधों का रोपण करने और उनके पालन का संकल्प लेने में भी अपनी पूरी मंशा प्रकट की।
पौधों पर लगेगी छात्राओं की नाम-पट्टिका
कार्यक्रम में कुलपति के विशेषाधिकारी प्रो. नलिन के. शास्त्री ने बताया कि इन पौधों को जो छात्राएं लेकर आई हैं, उनके नाम सहित एक पट्टिका लगाई जाएगी, जिनमें पौधे के प्रचलित नाम और उसके वैज्ञानिक नाम आदि का उल्लेख भी रहेगा। उपकुलसचिव विनीत सुराणा ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान भारत सरकार द्वारा भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “आजादी के अमृत महोत्सव” के समापन कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है, जो 30 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने सभी पौधों की देखभाल का जिम्मा लेना छात्राओं के लिए आवश्यक बताया तथा कहा कि जो पौधा उनके नाम से जाना-पहचाना जाएगा, उसके बड़े होने तक उसका पूरा खयाल रखाना आवश्यक है। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने पौधों और पर्यावरण का महत्व बताया तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ओर उसका पालन भी करना चाहिए।
यह रहेगा अभियान का कार्यक्रम
कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि मेरी माटी- मेरा देश अभियान विद्यार्थियों में अपनें देश के प्रति देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति प्रेम की भावना पैदा करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। संयोजक प्रो. बीएल जैन ने बताया कि ‘मेरी माटी- मेरा देश’ अभियान के तहत निर्धारित कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त को तिरंगा रैली एवं अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 19 अगस्त को वीरों का वंदन के तहत ‘स्वतंत्रता संग्राम के भूले-बिसरे नायक’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 21 अगस्त को पोस्टर निर्माण एंव स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, 26 को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता और 29 अगस्त को पंच प्राण प्रतिज्ञा के साथ समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।