सरकार का ध्यान सामाजिक सुरक्षा के हकदारों का सबसे अधिक- कलेक्टर जाट,
डीडवाना में 22 दिव्यांगों को किया स्कूटी वितरण
डीडवाना (kalamkala.in)। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में एक समारोह का आयोजन किया जाकर 22 दिव्यांगों को स्कूटियों का वितरण किया गया। विधायक चेतन डूडी व जिला कलेक्टर सीताराम जाट सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस स्कूटी वितरण समारोह में जिला कलेक्टर जाट ने कहा की राज्य सरकार ने समाज के उन वर्गों का सबसे अधिक ध्यान रखा है, जिनको सामाजिक सुरक्षा की अधिक जरूरत थी। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जरूरतमंद दिव्यांगों को वृहद् स्तर पर स्कूटियां वितरित की है, ताकि वे भी अपना जीवन सम्मानपूर्वक व्यतीत कर सकें।
सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा
विधायक डीडवाना चेतन डूडी ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चिरंजीवी योजना, नि:शुल्क बिजली योजना, दिव्यांगो को स्कूटी वितरण सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया है। समारोह में एडीएम श्योराम वर्मा, एसडीएम जीतू कुलहरी, समाज कल्याण के उप निदेशक किशनाराम लोल, दिव्यांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष बप्पालाल सांखला सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, दिव्यांगजन एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।