विधानसभा चुनावों की आहट-
आदर्श आचार संहिता को लेकर मीडिया व प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को जानकारी दी व पाबंद किया
लाडनूं। विधानसभा आम चुनाव 2023 में आदर्श आचार संहिता लागू करने के सम्बंध में पूर्व तैयारी के रूप में मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती सुमन शर्मा एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी डॉ. सुरेंद्र भास्कर द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों, समस्त संवाददाताओं, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रिंटिंग प्रेस संचालन कर्ताओं के साथ बैठक ली गई। बैठक में सभी को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए आदर्श आचार संहिता से सम्बंधित भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में अनुवेक्षण टीम में उड़नदस्ता, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन के दल सहित कानून व्यवस्था की देखरेख हेतु सेक्टर एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाने एवं चुनाव खर्च सीमा 40 लाख एवं अन्य महत्वपूर्ण आदेशों की प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही स्वीप गतिविधियों के तहत विधानसभा क्षेत्र में 68% से कम वोटर टर्न आउट मतदान केंद्रों के परिक्षेत्र में समस्त मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सहयोग की अपील करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर लोकतंत्र में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कराने में भूमिका निभाने को कहा गया।
चुनाव नियंत्रण कक्ष की स्थापना
उपखंड अधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि एसएसटी 9 दल, वीएसटी 2 दल, लेखाधिकारी 1 दल गठित किए गए हैं।एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसके नम्बर 01581- 294095 हैं। यह सेवा 24 घंटे सातों दिन अनवरत जारी रहेगी। इस अवसर पर क्षेत्र के 240 मतदान केंद्रों में से संवेदनशील बूथों और कानून व व्यवस्था की स्थिति के बारे में भी मीडिया के साथ विचार किया गया। सार्वजनिक सम्पति के विरूपण, समस्त प्रचार सामग्री हटाने, सोशल मीडिया पर नियंत्रण, पेड न्यूज नहीं देने आदि के नियमों से सभी को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हेतराम सारण भी मौजूद रहे।