Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

किसानों, मजदूरों, युवाओं की आवाज को सम्बल जरूरी- का. अमराराम, लाडनूं से भागीरथ यादव होंगे माकपा प्रत्याशी, लाडनूं में माकपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

किसानों, मजदूरों, युवाओं की आवाज को सम्बल जरूरी- का. अमराराम,

लाडनूं से भागीरथ यादव होंगे माकपा प्रत्याशी,

लाडनूं में माकपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

लाडनूं। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का. अमराराम ने कहा है कि किसानों के अधिकारों, मनरेगा के मजदूरों, युवाओं, विद्यार्थियों आदि सबके लिए संघर्ष करने के लिए अग्रणी पार्टी केवल माकपा है। उन्होंने यहां जैन भवन में आयोजित माकपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लाडनूं और नागौर क्षेत्र में पार्टी द्वारा किए गए आंदोलनों, संघर्षों और सफलताओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों दल मिले हुए हैं। ऊंट और बछड़ों पर पाबंदी लगा कर किसानों और पशुपालकों की आर्थिक कमर तोड़ दी है। पशु मेलों के आयोजन बंद हो गए हैं। उन्होंने गैस, पैट्रोल, डीजल, महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना, दलित अत्याचार, राहत व मुआवजे में भेदभाव आदि के लिए सरकारों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों में राज्य की 25 सीटों पर माकपा अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है, जिसमें लाडनूं सीट शामिल है। यहां से जुझारू कार्यकर्ता भागीरथ यादव माकपा के प्रत्याशी होंगे।

लाडनूं को कराएंगे भ्रष्टाचार से मुक्त

सम्मेलन में भागीरथ यादव ने लाडनूं क्षेत्र की बदहाली के विवरण को प्रस्तुत करते हुए बताया कि यहां के 70 प्रतिशत गांवों में आज भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। बिजली कनेक्शनों में भ्रष्टाचार के बारे में उन्होंने बताया कि अकेले निम्बीजोधां क्षेत्र में 8 करोड़ की रिश्वत ली गई है। यह सब जन प्रतिनिधियों की मिलीभगत बिना संभव नहीं है। यादव ने लाडनूं को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना और भ्रष्ट अधिकारियों की विदाई को पहला जरूरी काम बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मनमर्जी, मनमानी, तानाशाही नहीं सहने के लिए आह्वान किया। सम्मेलन को धोद के पूर्व विधायक पेमाराम, पूर्व प्रधान उस्मान खां, किसान सभा के जिलाध्यक्ष भागीरथ नेतड़, नारायण राम डूडी, माकपा के तहसील सचिव मदनलाल बेरा, मांगीलाल शर्मा, रामदेव खारड़िया, देवाराम मांडिया, जगदीश सिंह खोखर, चौथमल मेघवाल मावा, रामनिवास शर्मा आदि ने सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने भागीरथ यादव को विजयी बनाने का आह्वान किया। सम्मेलन में चौथमल मेघवाल मावा, रेखाराम खोखर क्यामसर, रामस्वरूप, भूराराम तेतरवाल, भंवरूखां चौलूंखा, शौकत खां धातरी, लालाराम मेघवाल, मोती सिंह थालोड़, श्रवण राम बावरी, राजेन्द्र भास्कर दूजार, सुल्तान सिंह, रामदेव राम मेघवाल पायली, ओमदास बेड़, भानीराम प्रजापत, नन्दलाल भाकर, मोहनराम मेघवाल मंगलपुरा, रामेश्वर मेघवाल, सायरा बानो आदि मंचस्थ रहे। अंत में गोपीदास स्वामी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र बरड़वा ने किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy