रावणा राजपूत समाज में अनूठी पहल-
बिना दहेज 1 रुपये नारियल में की शादी, 1 लाख 51 हजार तिलक की राशि लौटाई
लाडनूं। रावणा राजपूत समाज में एक अनूठी पहल करते हुए वर द्वारा दहेज लेने से इंकार करने और उसके पिता द्वारा तिलक में दी गई एक लाख 51 हजार रूपयों की राशि वापस लौटा कर समाज सुधार का उदाहरण प्रस्जतुत किया गया है। राजेंद्र सिंह परिहार शोभासर की पुत्री अनिता कंवर की शादी रावणा राजपूत समाज चूरू के जिलाध्यक्ष केशर सिंह के पौत्र रितेश सिंह पुत्र स्वर्गीय भवानी सिंह राठौड़ (तकनीकीकर्मी भारतीय रेल्वे) से साथ की गई है। केशर सिंह अपने पोते की बारात लेकर पहुंचे, तो शादी में वधु पक्ष के द्वारा तिलक स्वरूप 1 लाख 51 हजार रूपए पेश किए जिसमें वर पक्ष द्वारा दहेज की मनाही करते हुए मात्र 1 रुपए और नारियल लेकर लड़की को ही दहेज के रूप में स्वीकार करके समाज के सामने की मिशाल पेश की। शादी में सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल, नगर परिषद सुजानगढ के उप सभापति अमित मारोठिया, वरिष्ठ कांग्रेस नोता इदरीश गौरी आदि के अलावा सुरजीत सिंह, शक्ति सिंह, राजेन्द सिंह, प्रदीप सिंह, पवन सिंह, शकर सिंह, जगमाल सिंह, विजय सिंह, दिलीप सिंह, लाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, सुरेश सिंह, मंगलाराम मेघवाल, केशुराम मेघवाल, घड़सीराम बगङिया आदि मौजूद रहे।