Download App from

Follow us on

लाडनूं के युवक की सुजानगढ में हाईवे पर सड़क हादसे में हुई मौत, डूंगर बालाजी चौराहे के पास टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, जापान से आया हुआ था युवक, शादी के बाद कनाडा जाने वाला था

लाडनूं के युवक की सुजानगढ में हाईवे पर सड़क हादसे में हुई मौत, डूंगर बालाजी चौराहे के पास टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर,

जापान से आया हुआ था युवक, शादी के बाद कनाडा जाने वाला था

सुजानगढ/ लाडनूं (kalamkala.in)। सुजानगढ से बाईक लेकर आ रहे लाडनूं के एक होनहार युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई। हनुमानगढ-किशनगढ मेगा हाईवे पर डूंगर बालाजी चौराहे के पास तेज गति व लापरवाही से आते हुए एक टैंकर ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी, जिसमेें उस युवक की मौत हो गई। युवक लाडनूं के न्यू माली बस्ती निवासी लोकेश सैनी (28) पुत्र राजकुमार सैनी सांखला है, जिसे तत्काल सुजानगढ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही सुजानगढ की टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार व एम्बुलेंस चालक नवरत्न बिजारणियां ने मौके पर पहुंच कर लोकेश को अस्पताल पहुचाया था, मगर वह दम तोड़ चुका था। मृतक युवक जापान रहता था और छुट्टी पर कुछ समय पूर्व ही लाडनूं आया था। वह सुजानगढ में जापान से आए अपने दोस्त भरत सैन से मिलने के लिए रात को 8.30 बजे आया था और वापस लाडनूं जा रहा था। उसने करीब 9 बजे अपने घर फोन करके सुजानगढ से आने की सूचना भी दी थी, लेकिन रात 10 बजे तक नहीं आने आने पर घर वालों द्वारा उसे फोन किया तो उसने बताया था कि वे लोग खाना खा रहे हैं, फिर रवाना होकर आ रहा है। रात 11 बजे फिर घर वालोें ने फोन किया, तो उसका फोन उठाया ही नहीं गया। बाद में मौहल्ले के किसी व्यक्ति ने उन्हे ंसूचना दी कि लोकेश एक्सीडेंट का शिकार हो गया।

5 साल बाद जापान से आया और पत्नी सहित कनाडा जाने वाला था

मृतक लोकेश 5 साल तक जापान रह चुका था और पांच साल बाद लाडनूं आया था। तीन महिने पहले उसकी शादी ठेलासर (चूरू) हुई थी और उसकी पत्नी 3 दिन पहले ही पीहर गई थी। वह अपनी पत्नी लक्ष्मी का पासपोर्ट भी बनवा कर उसे साथ लेकर कनाडा जाने का मन बना रखा था और आगामी 25 अप्रेल को उन्होंने कनाडा जाने का इरादा कर लिया था। लोकेश के दो बड़े भाई है, रवि और पंकज। इन दोनों से वह छोटा था। उसके हादसे का शिकार होने की जानकारी मिलते ही लाडनूं मे ंउसके माता-पिता बेहोश हो गए। हादसे की जानकारी पाकर लाडनूं से उसके परिजन और परिचित लोग बड़ी संख्या में सुजानगढ अस्पताल पहुंच गए। उसकी मौत और हादसे की रिपोर्ट मृतक के मामा जुगल किशोर माली निवासी छोटी खाटू ने पुलिस को दी है। राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ में मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक का अंतिम संस्कार लाडनूं में किया गया।

कलम कला व्यू- सावधानी हटी, दुर्घटना घटी

तेज रफ्तार, लापरवाही, चलते वाहन में मोबाइल का प्रयोग, हेलमेट नहीं पहनना, शराब पीकर वाहन चलाना और यातायात नियमों का पालन नहीं करना विश्व की सबसे बड़ी महामारी है, जिनके कारण जितने मौतें होती हैं, उतनी दुनिया की किसी भी खतरनाक बीमारी से भी नहीं होती। कोरोना से भी नहीं हो पाई। हम सब इस तथ्य को जानते हैं, लेकिन फिर भी सड़क पर उतरने के बाद कहीं न कहीं परवाह करना भूल जाते हैं। सड़क हादसे भयभीत करने वाले होते हैं, लेकिन जैसे ‘मसाणिया बैराग’ होता है, हम कुछ ही समय बाद उसे भुला कर पहले की तरह की लापरवाही बरतने लगते हैं। सड़क दुर्घटना में गलती चाहे किसी की रही हो, लेकिन उससे सीख लेने की जरूरत है। हमें हमेशा सावधानी बना कर ही आगे बढना चाहिए। यह हृदय विदारक घटना हमें आगाह करती है कि हम कभी भी सड़क पर सावधानी का पल्लू नहीं छोड़ें।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy