Download App from

Follow us on

महात्मा ज्योतिबा फुले के प्रदेश स्तरीय जयंती एवं सम्मान समारोह में हुआ राज्य के विभिन्न विशिष्ट लोगों का सम्मान, लाडनूं की पार्षद सुमित्रा आर्य को दिया गया सावित्री बाई फुले सम्मान- 2024, लगातार 40 साल से सक्रिय राजनीति, 25 साल से पार्षद व अन्य क्षेत्रों में सेवा को देखते हुए किया गया सम्मान

महात्मा ज्योतिबा फुले के प्रदेश स्तरीय जयंती एवं सम्मान समारोह में हुआ राज्य के विभिन्न विशिष्ट लोगों का सम्मान,

लाडनूं की पार्षद सुमित्रा आर्य को दिया गया सावित्री बाई फुले सम्मान- 2024,

लगातार 40 साल से सक्रिय राजनीति, 25 साल से पार्षद व अन्य क्षेत्रों में सेवा को देखते हुए किया गया सम्मान

जगदीश यायावर। लाडनूं/ जयपुर (kalamkala.in)। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के तत्वावधान में जयुपर के विद्याधर नगर के सेक्टर 3 स्थित भवन में आयोजित महात्मा फुले राज्य स्तरीय जयंती समारोह में प्रदेश के सैनी समाज की उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को विभिन्न अवार्ड व सम्मान प्रदान किए गए। इनमें सामाजिक सेवा क्षेत्र में कार्य के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड 2024, स्त्री शिक्षा क्षेत्र में कार्य के लिए सावित्री बाई फुले अवार्ड 2024, समाज सेवा क्षेत्र में कार्य के लिए ताराचंद चन्देल अवार्ड 2024 एवं खेलकूद क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए केएल सैनी अवार्ड 2024 प्रदान किए गए। संस्थान के संरक्षक रामलाल कच्छावा की अध्यक्षता में हुए इस सम्मान समारोह में अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, अन्तर्राष्ट्रीय धावक गोपाल सैनी, प्रोफेसर जेपी सैनी, संस्थान के अध्यक्ष अनुभव चन्देल, मंत्री पूनमचंद कच्छवाहा, बीएल मालाकार, सीताराम सैनी, रविप्रकाश सैनी आदि मंचस्थ थे तथा सभी ने मिलकर प्रदेश भर से आए महत्वपूर्ण व्यक्तियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व मुख्य संरक्षक अशोक गहलोत के संदेश का वाचन महामंत्री पूनमचंद कच्छवाहा द्वारा किया गया।

इन सबका हुआ समारोह में सम्मान

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में ग्यारसीलाल सैनी, श्रीमती रजनी गहरवाल, ताराचंद सैनी नवलगढ एवं रामस्वरूप सैनी लक्ष्मणगढ को चार अवार्ड प्रदान किए जाने के अलावा विशेष सम्मान के रूप में मैट्रो कांट्रेक्टर प्रवीण सैनी भोगल दिल्ली, बेस्ट एंकरिंग अवार्ड पत्रकार राघव पंवार लक्ष्मणगढ, रविन्द्र कुमार सैनी कन्नौज उत्तर प्रदेश, अम्बेडकर सेवा समिति के सतीश मास्टरजी सोनीपत हरियाणा एवं महात्मा फुले शिक्षण संस्थान दिल्ली केे आरपी सैनी इन पांच को विशेष अवार्ड प्रदान किए गए। इनके अलावा राज्य के अन्य लोगों को दिए गए सम्मान सरदार शहर के एडवोकेट मुरलीधर सोनी एवं लाडनूं की सुमित्रा आर्य भी शामिल हैं। लाडनूं की पार्षद व महिला नैत्री सुमित्रा आर्य को सावित्री बाई फुले सम्मान-2024 से नवाजा गया। उनका सम्मान समाजसेवा, राजनीति, शिक्षा व पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार करीब चार दशक से की जा रही सेवाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया। गौरतलब रहे कि सुमित्रा आर्य 25 सालों से लगातार नगर पालिका में पार्षद चयनित होती आई हैं, वे जिला आयोजना समिति की सदस्य भी चुनी गई और राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य, जिला सतर्कता समिति, बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति, यातायात सलाहकार समिति आदि में भी सदस्य के रूप में काम कर चुकी। राजनीति में पिछले 40 सालों से लगतार सक्रिय रह कर वेे भाजपा महिला मोर्चा का जिलाध्यक्ष पद लगातार 8 साल तथा भाजपा जिला मंत्री, भाजपा खेलकूद प्रकोष्ठ में कार्यसमिति सदस्य आदि विभिन्न पद संभाले हैं। सैनी समाज व अन्य सामाजिक संगठनों में भी पदाधिकारी के रूप में लगातार कार्यरत हैं। सुमित्रा आर्य को इस सम्मान के लिए लाडनूं, डीडवाना, नागौर, जयपुर और प्रदेश भर से लोगों ने बधाइयां दी हैं।

फुले आधारित क्विज का लिया सभी ने आनंद

समारोह से पहले परिसर में स्थापित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर सभी ने पुष्पार्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभी ने महात्मा फुले दीर्घा व लाईब्रेरी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस क्विज में विद्यार्थियों, महिलाओं एवं सभी सामान्य लोगों के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन व कर्तृत्व से सम्बंधित प्रश्न रखे गए और सही उत्तर देने वाले सभी लोगों को तत्काल ही पुरस्कृत किया गया। प्रश्नोतरी का संचालन ओंकारमल सैनी ने किया। क्विज का सभी ने उत्साह के साथ आनन्द लिया। सभी लोगों ने इसमें अपनी रूचि दिखाई। महात्मा ज्योतिबा फुले, उनकी पतत्नी सावित्री बाई फुले, उनके जीवन, कार्यों, रचनाओं आदि के बारे में ज्ञानवर्द्धन के लिए प्रतियोगिता उपयोगी साबित हुई।

कूपन योजना के तहत कूपन का किया विमोचन

समारोह में विद्याधर नगर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान भवन परिसर में निर्माणाधीन 60 करोड़ की परियोजना के लिए संचालित की जाने वाली कूपन योजना के कूपन का विमोचन किया गया। इस बारे में पत्रकार राघव पंवार ने बताया कि आर्थिक सहयोग संकलन के लिए तैयार ये 500 रूपए प्रति कूपन होंगे और इन पर आकर्षक पुरस्कार योजना भी रखी गई है। ये कूपन पूरे प्रदेश भर में भेजे जाएंगे। कूपन जारी करते हुए संग्रह टीम का गठन भी किया गया। इसमें राजधानी जयपुर से 11 लोग और राज्य के हर संभाग से एक-एक व्यक्ति को शामिल करकेे 21 लोगों की टीम का गठन किया जाएगा। इनमें पूनमचंद कच्छवाहा, रविकांत इंदौरिया, पत्रकार राघव पंवार लक्ष्मणगढ, महेश सैनी, देवेन्द्र सैनी, श्रीमती चेताली सैनी, रूपेश चन्द्रेल व एडवोकेट राजेश सैनी को शामिल किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। कनाडा से आए मुरारी भारती सैनी की मंडली ने भक्ति आधारित शानदान नृत्य प्रस्तुतियां दी। हर्षवर्द्धन सैनी एंड पार्टी ने मनभावन चंग-धमाल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पत्रकार राघव पंवार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह में प्रदेश भर से आए सैनी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy