लाडनूं में मेड़तियान सिलावट समाज की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित, 20 अक्टूबर को सामुहिक विवाह सम्मेलन पर बनी सहमति

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में मेड़तियान सिलावट समाज की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित,

20 अक्टूबर को सामुहिक विवाह सम्मेलन पर बनी सहमति

लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। स्थानीय मेड़तियान सिलावट समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथि के निर्णय सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज जावेद बल्खी ने तिलावते कुरान से की। इस अवसर पर शेख मोहम्मद साबिर सल्फी ने सिलावट समाज मे महिला शिक्षा पर जोर देते हुए सम्मेलन में सादगी से विवाह करने के लिए प्रेरित किया। मास्टर मुहम्मद हुसैन, दिलावर हुसैन, कासम बाबू, शफी बाबू, उस्मान खिलजी, ज्यान मोहम्मद, रफ़ीक मुगल, अब्दुल वहीद खिलजी, गोस मोहम्मद, सलीम बल्खी, असगर खिलजी व सद्दीक भुट्टा आदि गणमान्य जनों ने अपने विचार व्यक्त किये।

20 अक्टूबर को सामुहिक विवाह का निर्णय

बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 20 अक्टूबर को समाज के जोड़ों का लाडनूं में सामूहिक विवाह करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में लाडनूं, जसवंतगढ़, सुजानगढ़, बीदासर, डूंगरगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बासनी, कोटा सहित प्रदेश भर से आये समाज के 14 खेड़ों के लोगों ने एकजुट होकर सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही। अंत मे अध्यक्ष मोहम्मद ज्यान बल्खी ने समाज से सम्मेलन में पूर्ण सहयोग करने की अपील करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक का  संचालन मास्टर अख्तर हुसैन ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ के नेतृत्व में जिले की टीम गठित, भारतीय जनता पार्टी की 128 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा, लाडनूं के जगदीश पारीक जिला उपाध्यक्ष व नीतेश माथुर जिला मंत्री मनोनीत

लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव मारवाड़ी ने हास-परिहास से सबको गुदगुदाया, हंसाया और रिझाया, तेज बरसात के बीच लाडनूं में फूटी काव्य की गंगा, जैन विश्व भारती में ‘काव्य की सुर-सरिता’ कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन