लाडनूं की गौसेवा टीम के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के यात्रियों को पिलाया ठंडा जल
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। ‘जल सेवा नारायण सेवा’ की धारणा को लेकर भीषण गर्मी में लाडनूं में बढते तापमान के 42 डिग्री क्रॉस करने पर स्थानीय गौसेवा टीम ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को ठंडा पानी पिलाया। टीम के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी के केन ले जाकर भीषण गर्मी में दोपहर को आने-जाने वाली ट्रेनों के अंदर जाकर यात्रियों को जल पिलाया। अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही यात्रियों को ठंडा पानी मिलने पर सभी को खुशी हुई और यात्रियों ने अपनी प्यास बुझाने के साथ ही कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया और सद्भावना व्यक्त की। इस कार्यक्रम में गौसेवा टीम के प्रमुख अमित डांवर, भाजयुमो के अध्यक्ष चेतन भोजक, बबलू प्रजापत, रवि जैन, विशाल भोजक, कौशल अग्रवाल, सूर्य जांगिड़, सचिन वर्मा, बनवारी दाधीच, केशव पारीक, मुकेश सोनी, रोहित भोजक सहित अन्य सहयोगियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।