पत्नी को लेकर अपनी ससुराल जाते समय डम्पर की चपेट में आकर पति-पत्नी दोनों की मौत, लाडनूं के मीठड़ी बायपास पर हुआ हादसा, रामपुरियां की ढाणी से हुए थे रवाना

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पत्नी को लेकर अपनी ससुराल जाते समय डम्पर की चपेट में आकर पति-पत्नी दोनों की मौत,

लाडनूं के मीठड़ी बायपास पर हुआ हादसा, रामपुरियां की ढाणी से हुए थे रवाना

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। दर्दनाक सड़क हादसे में बाईक सवार पति-पत्नी दोनों की एक साथ मौत हो गई। जसवंतगढ के मीठड़ी बाईपास रोड पर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे करीब तेज गति से आ रहे एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाईक पर सवार दोनों पति-पत्नी उछल कर सड़क पर जा गिरे और डम्पर उन दोनों को कुचलते हुए निकल गया। इस तेज टक्कर से हुए हादसे में पति-पत्नी दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पति बाईक पर अपनी पत्नी को लेकर उसके मायके ले जा रहा बताया गया है। हादसे सूचना मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक विक्की नागपाल, जसवंतगढ पुलिस थाने की थानाधिकारी मंजू मुलेवा, हेडकांस्टेबल भारमल विश्नोई मौके पर पहुंचे और शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया।

मकराना के रामपुरा का था दम्पति

मीठड़ी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी विजेंद्र बराला ने बताया कि मकराना के रामपुरा गांव का रहने वाला सुवालाल स्वामी (38) पुत्र नारायणदास स्वामी शुक्रवार दोपहर अपनी पत्नी रमा स्वामी (34) को लेकर बाईक से रामगढ़ शेखावाटी स्थित ससुराल जा रहा था। वह जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र में रामपुरिया की ढाणी में अपने रिश्तेदार के यहां था। रामपुरिया की ढाणी से वह अपनी बाईक पर पत्नी को लेकर रामगढ़ शेखावाटी जा रहा था। इस दौरान मीठड़ी बाइपास पर सामने से आ रहे डंपर ने मोपेड को चपेट में ले लिया। हादसे में सुवालाल और रमा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर मृतक सुवालाल के भाई जुगल किशोर स्वामी ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements