राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्यों ने किया निरीक्षण
नागौर (कलम कला संवाददाता)। राज्य सरकार के निर्देशों पर शासन उप सचिव कल्लाराम मीना व शासन सहायक सचिव कमलकिशोर मंगल के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य निरीक्षण अधिकारी विष्णुदत्त शर्मा, साधुराम व दयाराम गुर्जर द्वारा प्रातः 9.40 से 10.00 बजे के बीच जिला मुख्यालय के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय पर अवस्थित कार्यालयों की संधारित 85 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की गई। इन सभी कार्यालयों के कुल 184 राजपत्रित अधिकारियों में से 26 एवं 709 अराजपत्रित कार्मिकों में से 120 कार्मिक अनुपस्थित मिले। यानि 14.13 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी एवं 16.92 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित मिले कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट बनाकर उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जायेगी। इसके अलावा निरीक्षण दल द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद/ शिकायतों के सम्बंध में विभागीय स्तर पर किये गये निस्तारण का भौतिक सत्यापन भी गुणवत्ता के दृष्टिकोण से किया जायेगा, ताकि विभिन्न विभागों द्वारा शिकायत के संबंध में की गई निस्तारण कार्यवाही/ क्रियान्विति की गुणवत्ता का परीक्षण किया जा सके। विभिन्न विभागों में लम्बित विधानसभा प्रश्न, आरटीआई आवेदन व विविध लम्बित प्रकरणों आदि का भौतिक निरीक्षण भी किया जायेगा।