भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए 51 परिंडे, रोज पानी भरने की जिम्मेदारी भी ली, जन अधिकार सेना ने पशु-पक्षियों की सेवा का बीड़ा उठाया

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए 51 परिंडे, रोज पानी भरने की जिम्मेदारी भी ली,

जन अधिकार सेना ने पशु-पक्षियों की सेवा का बीड़ा उठाया

लाडनूं (kalamkala.in)। गर्मी की भीषणता को ध्यान में रखते हुए पशु-पक्षियों की सुध लेते हुए सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना द्वारा गुरुवार को उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए 51 परिंडे लगाए। गर्मी से बेहाल पक्षियों के लिए भी दाना-पानी की व्यवस्था के लिए जन अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने उनकी सुध ली है। जन अधिकार सेना के लाडनूं तहसील अध्यक्ष दिनेश स्वामी की अगुवाई में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए 51 परिंडे लगाए गए जाने के साथ ही उनमें नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं द्वारा ली गई है। अध्यक्ष दिनेश स्वामी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश प्रभारी हरिसिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ओझा के निर्देशन पर जन अधिकार सेना द्वारा प्रदेश भर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत उपखंड के विभिन्न क्षेत्र में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा को मानने के साथ ही अन्य प्राणियों की चिंता भी इस मौसम में की जानी आवश्यक है। इसी के तहत उन्होंने परिंडे लगाने और नियमित पानी डालने की जिम्मेदारी का काम शुरू किया है। क्षेत्र में परिंडे लगाने का काम जारु रखा जाएगा। वे गौसेवा के कार्य पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष दिनेश स्वामी व उपाध्यक्ष भोलाराम माली के साथ अन्य सेवाभावी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements