लाडनूं में बीज विक्रेताओं का निरीक्षण कर बीजों के सेम्पल लिए, दिए आवश्यक निर्देश
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। डीडवाना-कुचामन जिला के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय द्वारा गुण नियंत्रण अभियान के तहत 23 मार्च गुरूवार को लाडनूं क्षेत्र के बीज विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। आदान निरीक्षकों द्वारा इनसे बीज के नमूने आहरित किए गए। साथ ही संयुक्त निदेशक कृषि कल्प वर्मा ने आदान विक्रेताओं को गुणवत्तापूर्ण आदान विक्रय एवं नियमानुसार रिकार्ड संधारण करने के लिए निर्देशित किया। लाडनूं के मैसर्स पुनिया खाद बीज भंडार, डारा खाद बीज भंडार, डूकिया खाद बीज भंडार एवं भारत एग्रोटेक का निरीक्षण किया गया l मौके पर कृषि अधिकारी डा. पीडी चौधरी, रमेश चंद बेनीवाल भी उपस्थित रहे।
