कुचामन में किराणा की दुकान में कार्रवाई कर अफीम सहित एक को किया गिरफ्तार
डीडवाना-कुचामन (kalamkala.in)। जिला पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चल रही कार्रवाई के तहत कुचामन सिटी बायपास रोड पर अवैध मादक पदार्थ 31.17 ग्राम अफीम सहित एक आरोपी गंगाराम को गिरफ्तार किया गया है। अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी व ताराचन्द (आर.पी.एस) व वृताधिकारी अरविंद विश्नोई (आर.पी.एस.) कुचामनसिटी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी कुचामन सुरेश कुमार (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बाईपास रोड कुचामन सिटी पर कार्रवाई करते हुए मुल्जिम गंगाराम के कब्जे से 31.17 ग्राम अवैध अफीम जप्त की है। 22 मई को सीआई सुरेश कुमार द्वारा सोनू किराणा स्टोर के मालिक पर कार्रवाई करते हुये अभियुक्त गंगाराम उर्फ पावणा (38) पुत्र बीरमाराम निवासी प्रताप नगर बाईपास रोड़ कुचामन के कब्जे से 31.17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त किया। जिसका प्रकरण संख्या 174 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर किया गया। इस कार्रवाई में सीआई सुरेश कुमार के साथ एचसी रोहिताश, कांस्टेबल छोटूराम और देवी लाल रहे।