कसूम्बी में किए जा रहे जल जीवन मिशन के कार्य में भारी मनमर्जी व धांधली की जांच की जाए,
बागड़ा ने उठाई गांव की पानी व बिजली की मुख्य समस्याओं के समाधान की मांग
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। ‘हर गांव में जनसुनवाई’ कार्यक्रम के तहत ग्राम कसूम्बी में तहसीलदार गौरव पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित जन सुनवाई में पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा ने लिखित पत्रों द्वारा कसूम्बी गांव की समस्याएं उठाई। उन्होंने जल जीवन मिशन में ठेकेदारों व अधिकारियों द्वारा मिलीभगत पूर्वक भ्रष्टाचार फैलाने और किए गए कार्य की जांच करवाने की मांग की हैं इस पत्र की प्रति बागड़ा ने तहसीलदार को देने के अलावा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को भी भेजी है। भीषण गर्मी में पानी के लिए आम आदमी के तरसने को गंभीरता से लेते हुए बागड़ा ने गांव की पानी की समस्या के समाधान की मांग की है। पुरानी पेयजल सप्लाई की लाईनें जगह-जगह से लीकेज ग्रस्त हो चुकी है। बागड़ा ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि कसूम्बी अलीपुर में जल जीवन मिशन का कार्य धीमी गति से चलाया जा रहा है। ठेकेदार से पर्याप्त संसाधन नहीं होने पर भी अधिकारियों की मिलीभगत से टेंडर ले लिया, लेकिन वह काम को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने में असमर्थ है। जो भी कार्य किया गया है, वह नियमानुसार नहीं किया गया है। मनमर्जी से लाईनें डाली गई हैं, घटिया क्वालिटी के पाईप काम में लिए गए हैं। जो पाईप लाईनें डाली गई हैं, उनका कोई लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिल पाएगा। ग्रामीणों से एक-एक हजार रूपए लेकर उनकी फर्जी रसीदें दी गई हैं। सैंकड़ों घरों को जन जीवन मिशन के तहत कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। पूरे गांव में तोड़ी गई सड़कें वापस बनाने या रिपेयरिंग करने के नाम पर लीपापोती की गई है। जन प्रतिनिधियों को अधिकारी व ठेकेदार डीपीआर की प्रति उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं। बागड़ा ने हर घर जल योजना के तहत कार्य को जल्दी पूरा करवाने, गांव में जलजीवन मिशन के तहत तोड़ी गई सड़कों को वापस बनाने एवं मुख्य लाइनों को जल्दी जुड़वाने की मांग करते हुए पूरे जल जीवन मिशन के काय्र की उच्च स्तरीय जांच करवाने व जन प्रतिनिधियों को डीपीआर की प्रति उपलबध करवाने की मांग की है।
बिजली की समस्या के समाधान की मांग भी रखी
जन सुनवाई केम्प में पंचायत समिति ओमप्रकाश बागड़ा ने अपने पत्र में गांव की मुख्य समस्याओं से अवगत करवाते हुए भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करवाने की मांग के साथ ही बिजली सप्लाई सम्बंधी समस्याओं को भी उठाया। उन्होंने गांव में कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़े ट्रांसफार्मरों की मांग की, जिनमे 2 ट्रांसफार्मर कसूम्बी अलीपुर में लगाए जाएं, जहां कनेक्शनों की अधिकता से विद्युत-भार बढ गया है। इन ट्रांसफार्मरों की डीपीआर भी बनवाई जा चुकी है, उनको शीघ्र रखवाया जाना चाहिए। उन्होंने गांव में बिजली लाईनें फास्ट होने की जानकारी देते हुए नीचे झूलते बिजली के तारों को सही करवाने व गांव-ढाणियों में बिजली कनेक्शन करवाने की मांग की। कसूम्बी उपादड़ा व कसूम्बी अलीपुर में इस समस्या की अधिकता को ध्यान में रखते हुए निराकरण शीघ्र करवाने की मांग की गई है। लाडनूं तहसीलदार गौरव पुनिया ने इन सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए आश्वस्त किया है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पिलानिया, आनंद बागड़ा, मोहन नेहरा, भंवरलाल पांडर, रेवंत सरोलिया, देवेंद्र बिरडा, रामसिंह, किसन बगड़िया सहित ग्रामीण व अधिकारी मौजूद रहे।
