बढ़ते ताप और लू के चलते सभी अस्पतालों में पर्याप्त आवश्यक दवाएं, समुचित पलंग और बिजली-पानी, साफ-सफाई रहे,
अधिकारियों ने लिया सभी अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा और दिए आवश्यक निर्देश
लाडनूं (kalamkala.in)। बढ़ते तापमान एवं हीटवेव को देखते हुए जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशानुसार रविवार को उपखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा उपखंड लाडनूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार द्वारा एसडीएम व यूपीएचसी का तहसीलदार गौरव पूनियां ने पीएचसी बालसमंद व लेडी का, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने पीएचसी रताऊ, सिलनवाद व सीएचसी भरनावां, नायब तहसीलदार राकेश शर्मा द्वारा पीएचसी जसवंतगढ़, नायब तहसीलदार मो. असलम द्वारा सीएचसी निम्बीजोधा, नायब तहसीलदार मुस्ताक खां द्वारा पीएचसी मीठड़ी, अतिरिक्त विकास अधिकारी सांवरमल शर्मा द्वारा पीएचसी रोडू व बल्दु का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में हीट वेव से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भीषण गर्मी के मध्य नजर रखते हुए गर्मी जनित बीमारियों के मरीजों के लिए आरक्षित बेड, आवश्यक दवाइयां की उपलब्धता, पानी, बिजली, साफ-सफाई एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता एवं उपचार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
चिकित्सा प्रभारियों को किया पाबंद
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने इन सभी चिकित्सा संस्थानों में चिकित्स्कों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता की भी जांच की। उन्होंने उपस्थित पंजिकाओं की जांच कर सुनिश्चित किया कि चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी नियमितता और समयबद्धता के साथ अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र आ रहे हैं कि नहीं। अधिकारियों ने संस्थान प्रधानों को निर्देश दिए कि वे लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों मे आवश्यक दवाइयां एवं हीटवेव को देखते हुए पर्याप्त संख्या में बेड आरक्षित रखे। साथ ही वाटर कूलर एवं पंखे चालू हालत में हों, बिजली कटौती के दौरान बैकअप उपकरण सही हो और उनसे बिजली आपूर्ति नियमित जारी रखें। इसके साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हर हाल मे अपने मुख्यालय मे बने रहें। यदि कोई मरीज केंद्र मे भर्ती होते हैं, उस दौरान यदि उनकी उपस्थिति नहीं पाई जाती है, तो उस स्थिति में कठोर कार्यवाही की जावेगी।