एसपी ने परिंडे बांधे और उनमें जल भरा, ‘परिंडे अभियान’ का आगाज
लाडनूं (kalamkala.in)। भीषण गर्मी में पानी के लिए आकुल पंछियों की व्यथा को अनुभव करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरित करते हुए अपने कार्यालय परिसर में स्थित वृक्षों पर परिंडे लगा कर ‘परिंडे अभियान’ की शुरुआत की। उन्होंने इन परिंडों को लगा कर इनमें स्वयं अपने हाथ से ठंडा पानी भर कर संवेदनशीलता का संदेश दिया।