विद्युत वितरण निगम की लापरवाही के जलवे-
खींवज में अचानक वोल्टेज बढ़ने से लाखों के विद्युत उपकरण जले, कंज्यूमर कोर्ट जाने की तैयारियां
लाडनूं (महावीर पारीक खींवज)। विद्युत वितरण निगम को लेकर लोगों में भारी असंतोष व्याप्त है। बिजली की अघोषित कटौती, वोल्टेज में भारी उतार-चढ़ाव, झूलते तारों से खतरा, जर्जर खम्भे, आम रास्ते में खड़े विद्युत खंभे व ट्रांसफार्मर आदि विभिन्न समस्याएं आएदिन सामने आती रहती हैं, लेकिन निराकरण के नाम पर कार्रवाई का कोई अता-पता नहीं चलता। हाल ही में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खींवज ग्राम में लोगों के घरों में विद्युत उपकरणों के जल जाने से लाखों का भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर लोगों ने उपभोक्ता अदालत जाने और नोटिस देने का मानस भी बना लिया है। खींवज गांव में गत 23 मई की रात में 11 बजे से और 24 मई को सुबह 6 बजे तक वार्ड संख्या 1 और वार्ड 2 के रहवासियों के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही से कहर बरपाया गया। हाई वोल्टेज का ऐसा ड्रामा हुआ कि हर घर से कोई न कोई विद्युत उपकरण जलकर राख होगया। गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
इन सबका हुआ नुकसान
खींवज गांव के वार्ड 1 के महावीर पारीक पुत्र दीनदयाल पारीक के 2 छत पंखे, 1 टेबल फेन, फ्रीज 1 और 2 बल्ब, 1 कूलर जल गए। सुखदेव पारीक के 1 कूलर, 2 पंखे जले। मदनलाल पारीक के टीवी सेट, व पानी की मोटर जली। श्री किशन जांगिड़ के फ्रीज व पानी की मोटर, बालचंद जांगिड़ के पंखा, सुनील पारीक के कूलर, महावीर जांगिड़ के 2 कूलर, 2 फेन, टीवी व पानी की मोटर जल गए। वार्ड 2 के गोरधन सिंह, मोहन सिंह, सांवत सिंह, प्रहलाद सिंह, मदन सिंह, महावीर सिंह एवं सियान सिंह के पंखे, फ्रीज, कूलर एवं पानी की मोटर जल गई। इस प्रकार वार्ड 1 व वार्ड 2 के लगभग तमाम घरों में कोई न कोई विद्युत उपकरण इस अचानक वोल्टेज बढ़ने के कारण जल गये। इस बारे में गांव वाले पिछले कई दिनों से शिकायतें भी करते आ रहे थे, मगर कोई सुनवाई नही की गई। अब हुए इस नुकसान को लेकर लोगों में रोष है और कई उपभोक्ताओं ने विभाग को कन्ज्यूमर कोर्ट में जाने के लिए नोटिस भी भेज दिए हैं।