विद्युत वितरण निगम की लापरवाही के जलवे- खींवज में अचानक वोल्टेज बढ़ने से लाखों के विद्युत उपकरण जले, कंज्यूमर कोर्ट जाने की तैयारियां

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

विद्युत वितरण निगम की लापरवाही के जलवे-

खींवज में अचानक वोल्टेज बढ़ने से लाखों के विद्युत उपकरण जले, कंज्यूमर कोर्ट जाने की तैयारियां

लाडनूं (महावीर पारीक खींवज)। विद्युत वितरण निगम को लेकर लोगों में भारी असंतोष व्याप्त है। बिजली की अघोषित कटौती, वोल्टेज में भारी उतार-चढ़ाव, झूलते तारों से खतरा, जर्जर खम्भे, आम रास्ते में खड़े विद्युत खंभे व ट्रांसफार्मर आदि विभिन्न समस्याएं आएदिन सामने आती रहती हैं, लेकिन निराकरण के नाम पर कार्रवाई का कोई अता-पता नहीं चलता। हाल ही में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खींवज ग्राम में लोगों के घरों में विद्युत उपकरणों के जल जाने से लाखों का भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर लोगों ने उपभोक्ता अदालत जाने और नोटिस देने का मानस भी बना लिया है। खींवज गांव में गत 23 मई की रात में 11 बजे से और 24 मई को सुबह 6 बजे तक वार्ड संख्या 1 और वार्ड 2 के रहवासियों के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही से कहर बरपाया गया। हाई वोल्टेज का ऐसा ड्रामा हुआ कि हर घर से कोई न कोई विद्युत उपकरण जलकर राख होगया। गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

इन सबका हुआ नुकसान

खींवज गांव के वार्ड 1 के महावीर पारीक पुत्र दीनदयाल पारीक के 2 छत पंखे, 1 टेबल फेन, फ्रीज 1 और 2 बल्ब, 1 कूलर जल गए। सुखदेव पारीक के 1 कूलर, 2 पंखे जले। मदनलाल पारीक के टीवी सेट, व पानी की मोटर जली। श्री किशन जांगिड़ के फ्रीज व पानी की मोटर, बालचंद जांगिड़ के पंखा, सुनील पारीक के कूलर, महावीर जांगिड़ के 2 कूलर, 2 फेन, टीवी व पानी की मोटर जल गए। वार्ड 2 के गोरधन सिंह, मोहन सिंह, सांवत सिंह, प्रहलाद सिंह, मदन सिंह, महावीर सिंह एवं सियान सिंह के पंखे, फ्रीज, कूलर एवं पानी की मोटर जल गई। इस प्रकार वार्ड 1 व वार्ड 2 के लगभग तमाम घरों में कोई न कोई विद्युत उपकरण इस अचानक वोल्टेज बढ़ने के कारण जल गये। इस बारे में गांव वाले पिछले कई दिनों से शिकायतें भी करते आ रहे थे, मगर कोई सुनवाई नही की गई। अब हुए इस नुकसान को लेकर लोगों में रोष है और कई उपभोक्ताओं ने विभाग को कन्ज्यूमर कोर्ट में जाने के लिए नोटिस भी भेज दिए हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements