लाडनूं में दो मकानों में चोरों ने सेंध लगा कर लाखों की ज्वैलरी व नकदी पर हाथ साफ किया, एक में मकान की छत पर सोया था पूरा परिवार और दूसरी में महिला के पीहर जाने पर लगाई सेंध

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में दो मकानों में चोरों ने सेंध लगा कर लाखों की ज्वैलरी व नकदी पर हाथ साफ किया,

एक में मकान की छत पर सोया था पूरा परिवार और दूसरी में महिला के पीहर जाने पर लगाई सेंध

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। थाना क्षेत्र में दो दिनों में चोरी की दो वारदातें हो गई। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शूरू की है। इनमें एक एफआईआर खानपुर गांव की है, जिसमें घर की छत पर पूरा परिवार सोया रहा और चोरों ने दीवार फांद कर ताले तोड़ कर हाथ साफ कर डाले। यह रिपोर्ट शाक्तिसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह राजपूत निवासी ग्राम खानपुर ने दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया है कि 25 व 26 मई की दरमियानी रात्रि में वह और उसका परिवार खानपुर करणी माता मन्दिर के सामने स्थित अपने घर की छत पर सो रहे थे। सुबह उठकर नीचे आने पर घर के कमरों की चीजें अस्त-व्यस्त पड़ी मिली, सारी चीजें व कपड़े आदि बिखरे पड़े थे। एक कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी थी, जिसमें अन्दर के सेफ का ताला तोड़ा हुआ था और अन्दर से गहने व नगदी गायब थे। पूरे घर की तलाशी लेने पर पता चला कि रात्रि में उसके घर के अहाते की दीवार को फांद कर चोर घर में घुसे। चोरों के पास संभवतः मोटरसाइकिल थी, जिसके निशान घर के बाहर मिले। अन्दर दीवार फांद कर कूदने के निशान भी थे। चोरों ने सोने का शीशफूल, रखडी, चिक, गले की सोने की बालियां, चैन, अंगूठी और कानों के झूमके आदि तथा चांदी के 5 सिक्के, चांदी की पाजेब 5 जोडी आदि करीब 5 लाख का कीमती सामान तथा 50 हजार रुपए नकद राशि चुरा कर ले गये। इस वारदात की जांच जांच एचसी टोडाराम कर रहे हैं।
दूसरी रिपोर्ट शारदा देवी पत्नी खींवराज रैगर निवासी रैगर बस्ती वार्ड नं. 30, लाडनूं ने दर्ज करवाई, जिसमें एक दिन अपने पीहर जाने पर पीछे से चोरों ने हाथ साफ कर डाला। इसमें बताया गया है कि 25 मई को शाम 5 बजे वह अपने बच्चों सहित पीहर नागौर गई थी। घर के सभी कमरों व मुख्य दरवाजा के ताला लगाकर गई थी। अगले दिन 26 मई को सुबह 9 बजे पड़ौसी पवन का फोन आया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं, आप आओ। तब नागौर से वापस लाडनूं दोपहर 12.30 बजे घर पहुंची। घर के मुख्य दरवाजा के ताला टूटा हुआ था व अन्दर के कमरों के ताले और तिजोरी का ताला भी टूटा हुआ था। सारा सामान बिखरा हुआ था। तिजोरी में रखे सामान चांदी की पाजेब जोड़ी-1 (25 भरी), चांदी का कमरबंद (25 भरी), तीन जोड़ी पाजेब (30 भरी), एक छोटी पाजेब (5 भरी), सोने का लूंग 3, सोने का लॉकेट (आधा भरी), चांदी की बिछुड़ी 4 जोड़ी, चांदी की अंगूठी 7, एक बटुआ जिसमें 10 हजार रूपये नगद थे और जन आधार कार्ड, परिचय-पत्र आदि सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गये। वारदात की तफतीश एचसी गजेन्द्रसिंह कर रहे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements