चलती हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी ने पकड़ी आग, सवार पिता-पुत्री ने कूद कर बचाई जान
लाडनूं (अनूप तिवाड़ी, पत्रकार)। चलती हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग जाने पर यहां सरकारी अस्पताल के सामने व आस-पास में मची अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय रैगर मौहल्ले के रहने वाले पिता व पुत्री इस इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। उन दोनों को आभास होते ही उन्होंने स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचाई। ये पिता-पुत्री लाडनूं के सरकारी अस्पताल के सामने वाली रोड़ से स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे, कि अचानक स्कूटी में धुएं का गुब्बारा सा उठा। जिस पर तत्काल पिता-पुत्री दोनों स्कूटी सें कूद गए। इतने में ही स्कूटी ने आग पकड़ ली। स्कूटी से लपटें उठती देख कर आसपास के मेडिकल स्टोर वाले और वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने पानी लाकर स्कूटी पर डाला और आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में लोगों ने अस्पताल से आग बुझाने का अग्निशमन यंत्र लाकर आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। स्कूटी में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। संभवतः बैटरी की गर्मी या वायरिंग में शोर्ट सर्किट या तेज गर्मी में टायर के घर्षण से आग लग सकती है।
