लाडनूं के राहूगेट के पास पुलिस ने ताशपत्ती से तीन पत्ती जुआ खेलते हुए तीन जनों को दबोचा
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने 9 जून को सायं 5 बजे राहुगेट लाडनूं के पास स्टेशन रोड पर मुख्य सड़क के पास चबूतरे पर तीन व्यक्तियों को ताश के पत्तों पर दांव लगा कर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। वे पुलिस को देखकर अपने चेहरे छुपाने लगे, लेकिन पुलिस ने घेरा देकर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए मुलजिम अनिल कुमार (25) पुत्र हंसराज कुम्हार निवासी कुम्हारों का बास लाडनूं, आसिफ (28) पुत्र मुन्शी सब्जीफरोस निवासी गली नं. 35, तेली रोड, लाडनूं एवं मन्जूर (32) पुत्र अब्दुल अली सब्जीफरोस निवासी गली नं. 36 तेली रोड लाडनूं हैं। इनके हाथों में तीन-तीन ताश की पतियां थी व घुटनों के नीचे जुए के रुपए रखे मिले। अन्य ताश पत्ते एवं रुपए भी वहां मिले। इनके कब्जे से जुआ सामग्री के रूप में कुल 52 ताश के पत्ते व जुआ राशि 630 रुपए नकद बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ के तहत मामला बनाया है। मुलजिमानों का यह कृत्य पुलिस जमानत के काबिल होने से उनके द्वारा अपना जामिन पेश करने पर जमानत-मुचलकों पर उन्हें छोड़ा गया। इन तीनों मुलजिमानों की जमानत महेन्द्र कुमार (53) पुत्र जैसराज माली निवासी करनंट बालाजी रोड लाडनूं ने लेना स्वीकार किया। यह कार्रवाई एचसी गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कमलंकेश कुमार व सुरेन्द्र सिंह ने की। मामले की जांच हेड कांस्टेबल टोडाराम के सुपुर्द की गई।