चुनाव के दौरान ड्यूटी पर मौत का शिकार बने नगर पालिका के सफाईकर्मी के परिजन को पालिका में दी अनुकंपा नियुक्ति

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चुनाव के दौरान ड्यूटी पर मौत का शिकार बने नगर पालिका के सफाईकर्मी के परिजन को पालिका में दी अनुकंपा नियुक्ति

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय नगरपालिका के सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान हुई दुर्घटना के बाद हुई अकाल मृत्यु के बाद नगर पालिका ने उसके परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। नगरपालिका के सफाई कर्मचारी हरीश पुत्र पीथाराम की मृत्यु हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी ड्यूटी करते हुए हो गई थी। इसके बाद वाल्मीकि समाज ने उसके परिवार से अनुकंपा नियुक्ति दी जाने और मुआवजा व अन्य सुविधाओं की मांग की गई थी। पालिकाध्यक्ष रावत खां और ईओ जितेंद्र कुमार मीणा ने उन्हें इसके लिए आश्वस्त किया था‌, अब उसके परिवार के विकास लोहिया को नगर पालिका में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। विकास लोहिया को नगरपालिका द्वारा दी गई इस नियुक्ति का नियुक्ति पत्र मंगलवार को भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह ने अपने हाथों से उसे थमाया गया श। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा व अन्य कर्मचारी व पार्षद मौजूद थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements