बाईक से डीडवाना के एक कैफे में ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को लाडनूं पुलिस ने किया गिरफ्तार
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस द्वारा बलात्कार के एक प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए बलात्कार के आरोपी नोरतन बावरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बस से डीडवाना जा रही लड़की को बस से उतार कर अपनी बाईक से डीडवाना ले जाकर उसे एक कैफे में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया था।
इस प्रकार हुई थी दुष्कर्म की घटना
घटना के अनुसार गत 22 अप्रैल को पीड़िता ने पुलिस थाना लाडनूं पर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह बस में बैठकर डीडवाना जा रही थी, तब नोरतन चौहान (बावरी) ने उसे फोन करके बस से नीचे उतरने को कहा और कहा कि मेरे साथ बाईक पर चलो। तब पीड़िता उसके साथ बाईक पर बैठकर आ गई। आरोपी पीड़िता को बस स्टैण्ड डीडवाना के पास एक कैफे में लेकर गया, वहां पानी पिलाया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। इस विवरण की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 95/2024 धारा- 376 भादस में दर्ज कर जांच थानाधिकारी महीराम विश्नोई (पुलिस निरीक्षक) ने शुरू की।
सीआई व उनकी टीम ने की मुलजिम की गिरफ्तारी
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा (आईपीएस) के निर्देशन में एवं वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में सीआई महिराम विश्नोई ने मय जाप्ता द्वारा बलात्कार के प्रकरण में कार्रवाई की गई। इसके लिए थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में थानाधिकारी महिराम विश्नोई (सीआई) के साथ कांस्टेबल सुखाराम (1860) व अब्दुल शाकिर (591) को पुलिस टीम के सहयोगी सदस्य लिया गया। इस टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण के नामजद आरोपी नोरतन बावरी (21) पुत्र रामेश्वरलाल, निवासी वार्ड नं 11, मगरा बास लाडनूं को लाडनूं से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
