भीषण गर्मी में रेलयात्रियों को ठंडा जल और मिल्क-रोज पिलाने में एसडीएम ने किया युवा टीम को सहयोग, लाडनूं में पिछले 42 दिनों से लगातार दी जा रही है शीतल जल और अन्य पेय की सेवा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भीषण गर्मी में रेलयात्रियों को ठंडा जल और मिल्क-रोज पिलाने में एसडीएम ने किया युवा टीम को सहयोग,

लाडनूं में पिछले 42 दिनों से लगातार दी जा रही है शीतल जल और अन्य पेय की सेवा

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। मनुष्य मात्र की सेवा में संलग्न स्थानीय युवाओं की गौ सेवा टीम द्वारा मंगलवार को लगातार 42वें दिन यहां रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को शीतल जल और कोल्डड्रिंक के रूप में मिल्क रोज पिलाया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार ने भी उपस्थित रह कर इन युवाओं का हाथ बंटाया। मंगलवार को निर्जला एकादशी होने से सभी रेलयात्रियों को ठंडे पानी के अतिरिक्त 400 लीटर मिल्क-रोज पिलाया गया। ठंडे पानी की नियमित सेवा के तहत 100 केम्पर ठंडा जल यात्रियों को आपूर्त किया गया। यह जलसेवा का कार्य मंगलवार को दिल्ली से जोधपुर और जोधपुर से दिल्ली तथा जोधपुर से हिसार चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों को समर्पित रहा।

एसडीएम ने दी अपनी सेवाएं

इस दौरान सेवा कार्य सहयोगी के रूप में मौके पर उपस्थित रहे एसडीएम मिथिलेश कुमार ने कार्यकर्ताओं के सेवाकार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में कार्यकर्ताओं की मेहनत लाजवाब है। ग़ौरतलब है कि इससे पहले लाडनूं तहसीलदार गौरव पूनियां, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, प्रमुख व्यवसायी जेपी टाक आदि ने भी अपनी सहयोग सेवा प्रदान की थी। रेलयात्रियों को ठंडी छाछ, फलों का ज्यूस आदि पिला कर इस गर्मी में लगातार तृप्ति प्रदान की जा रही है।

ये सभी कार्यकर्ता हैं लगातार सक्रिय 

इस अवसर पर सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यकर्ताओं में गौसेवा प्रमुख अमित डांवर, चेतन भोजक, नरेन्द्र भोजक, संजय शर्मा, विशाल वर्मा, किशोर भोजक, रवि जैन, अविनाश लोहिया, जितेंद्र गुरु, रोहित राज भोजक, डूंगर मल बाबोसा, मुकेश सोनी, संजय शर्मा, हेमराज भोजक, नितेश सैनी, जीतू भोजक,भारत शर्मा, मुकुल अग्रवाल, सोनू भोजक, राहुल गुजर, गिरधारी आदि शामिल रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements