खंगार में युवाओं ने योग दिवस पर योगासनों के साथ परिंडे बांधे-पानी भरा
लाडनूं (kalamkala.in)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तहसील के गांव खंगार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर गांव के युवाओं ने कार्यक्रम आयोजित करके योग दिवस मनाया। इस अवसर पर सभी ने सामुहिक रूप से योगासन व योगाभ्यास किया तथा सााि ही इस अवसर पर प्राणी मात्र के सुख-दुःख की सोच कर युवाओं ने गर्मी की भीषणता में परेशान होकर पानी की तलाश में भटकते परिंदों के हित के लिए पेड़ों आदि ठंडी जगहों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे और उनमें पानी भरा। युवाओं ने इन परिंडों में नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प भी लिया।
