लूट, चोरी, डकैती करने वाले अंतर्राज्यीय पारदी गैंग की 3 महिलाओं सहित 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, पूरे जिले में इस चोर गिरोह को लेकर फैल गई थी दहशत, जिला पुलिस की सफलतम कार्रवाई ने किया उनका प्लान फैल

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लूट, चोरी, डकैती करने वाले अंतर्राज्यीय पारदी गैंग की 3 महिलाओं सहित 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा,

पूरे जिले में इस चोर गिरोह को लेकर फैल गई थी दहशत, जिला पुलिस की सफलतम कार्रवाई ने किया उनका प्लान फैल

डीडवाना (kalamkala.in)। अंतर्राज्यीय पारदी गैंग के डीडवाना-कुचामन जिला में गंभीर व बड़ी वारदात की फिराक में होने की सूचनाओं के चलते पुलिस ने सतर्कता पूर्वक सक्षम कार्रवाई करते हुए जिले के पुलिस थाना मकराना, खुनखुना, गच्छीपुरा एवं साइबर सैल के संयुक्त प्रयासों से गैंग की मनसूबों पर पानी फिर गया। पुलिस ने इस अंतर्राज्यीय पारदी गैंग के सदस्यों को रेल्वे स्टेशन, मकराना के पास से पकड़ा। पुलिस थाना मकराना की टीम द्वारा इन्हें दस्तयाब किया।अंतर्राज्यीय पारदी गैंग के इन पांच सदस्यों को पुलिस ने फिलहाल धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार गैंग सदस्यों में से मिथुन पारदी एवं तेगासिंह पारदी मध्यप्रदेश में पांच-पांच हजार रूपये के ईनामी बदमाश हैं, जो राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में भी वांछित हैं। इन गिरफ्तार सदस्यों में से मिथुन पुलिस थाना केलवाड़ा, पुलिस थाना छींपाबड़ौद जिला बांरा एवं पुलिस थाना फलौदी में वांछित है। अंतर्राज्यीय पारदी गैंग के व्यक्ति लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी आदि संपति संबंधी अपराध करने के आदी हैं।

सराहनीय रही पुलिस की कार्रवाई 

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा (आरपीएस), परबतसर के वृताधिकारी एवं मकराना वृत के प्रभारी भवानीसिंह (आरपीएस) के प्रभावी सुपविजन में मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में खुनखुना के थानाधिकारी देवीलाल (उप निरीक्षक), थानाधिकारी गच्छीपुरा गिरिराज कुमार (उप निरीक्षक) एवं साईबर सैल डीडवाना की टीम की संयुक्त कार्रवाई से इन पारदी गैंग के अपराधियों को मकराना के रेल्वे स्टेशन से पुलिस टीम मकराना द्वारा कुल 5 बदमाशों, जिनमें 2 पुरुष व 3 औरतों को दस्तयाब करने किया।

दर्जनों मुकदमें दर्ज और विभिन्न थानों के वांछित है मुलजिम 

पारदी गैंग के सदस्यों से पुलिस द्वारा की गई गहनता से पूछताछ से महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार व्यक्ति अंतर्राज्यीय पारदी गैंग के सदस्य हैं, जिनमें मिथुन के विरूद्ध 17 प्रकरण चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी व आर्म्स एक्ट के दर्ज हैं तथा मध्यप्रदेश में पांच हजार रूपये का ईनामी है, जो गुजरात, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न थानों में वांछित है। दूसरा अपराधी तेगासिंह के विरूद्ध भी करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जो पांच हजार रूपये का ईनामी बदमाश है। महिलाएं भी अपराध में इनका सहयोग करती है।

इस तरह से कार्रवाई कर दबोचा बदमाशों को 

इस बारे में 19 जून को खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल एवं साइबर सेल के प्रभारी एचसी प्रेमप्रकाश को विभिन्न स्रोतों व मुखबिर से सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय पारदी गैंग का मूवमेंट जिला डीडवाना-कुचामन में है, जिस पर थानाधिकारी खुनखुना द्वारा जानकारी कर इनका मूवमेंट थाना क्षेत्र खुनखुना में होना ज्ञात किया एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिस पर साईबर सैल डीडवाना द्वारा उपलब्ध साक्ष्यों का तकनीकी विश्लेषण कर पुलिस टीमों को उपलब्ध कराया गया। फिर 20 जून को अंतर्राज्यीय पारदी गैंग का मूवमेंट थाना मकराना व गच्छीपुरा की तरफ होने से वृताधिकारी मकराना भवानी सिंह, थानाधिकारी मकराना राजेश कुमार, थानाधिकारी खुनखुना देवीलाल एवं थानाधिकारी गच्छीपुरा गिरिराज कुमार को अवगत कराया गया। जिस पर भवानी सिंह वृताधिकारी द्वारा सूझबूझ एवं रूट का बारीकी से विश्लेषण कर मकराना सर्किल पुलिस टीम द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी करवाकर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय पारदी गैंग के पांच सदस्यों को रेल्वे स्टेशन मकराना के पास से दस्तयाब करवाया, जो आले दर्जे के बदमाश हैं और उनके खिलाफ अंतर्राज्यीय स्तर विभिन्न थानों में संपति संबंधी अपराधों के प्रकरण भी दर्ज हैं। उन्हें धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किए गए पारदी गैंग के सदस्यों में मिथुन (36) पुत्र माखन, जाति पारदी, तेगा सिंह (40) पुत्र माखन सिंह जाति पारदी, गंगा बाई (30) पत्नी तेगा सिंह पुत्री रतन, जाति पारदी, पिंकी (38) पत्नी तेगा सिंह पुत्री श्रीराम पारदी तथा आकाश बाई (33) पत्नी मिथुन जाति पारदी हैं। ये सभी मुलजिम बिल्ला खेडी, पुलिस थाना धरनावदा, तहसील मम्बोरी, जिला गुना, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements