‘*लाडनूं नगर पालिका में यह क्या हो रहा है?- 2’*
*हंगामे और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद निरस्त हुई नगर पालिका की सभी निविदाएं,*
*बिगड़ी व्यवस्थाओं, कामचोर कार्मिकों और भ्रष्टाचार के खेला की शिकार बनी नगर पालिका*
*सुधार के लिए आओ- ‘कलम कला’ का साथ निभाओ*
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। नगरपालिका लाडनूं द्वारा निविदाओं को लेकर हंगामे के बाद अधिशाषी अधिकारी ने एक आदेश जारी करके उन सभी निविदाओं को निरस्त कर दिया है। ईओ द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि नगर पालिका की निविदा क्रमांक 966-969 दिनांक 10.06.2024 द्वारा वार्षिक कार्यों निविदा सूचना संख्या 2024-25 जारी की गई थी। अपरिहार्य कारणों से उक्त सम्पूर्ण निविदा को निरस्त किया जाता है। इस आदेश क्रमांक नपाला. / 2024-25/1140 दिनांक :- 21/6/2024 द्वारा जारी इस निविदा निरस्त सूचना की अधिशाषी अधिकारी ने जिला कलक्टर डीडवाना कुचामन, उपनिदेशक (क्षेत्रीय) स्थानीय निकाय विभाग अजमेर और उपखण्ड अधिकारी लाडनूं को भी प्रतियां भेजी गई है।
‘कलम कला’ ने किया भंडाफोड़
इस बारे में ‘कलम कला’ ने कल 20 जून को ‘लाडनूं नगर पालिका में यह क्या हो रहा है?’ के अन्तर्गत
‘शहर की सफाई व ऑफिस कार्यों को लेकर हुए वार्षिक टेंडरों में 12 कामों के लिए 7 फर्मों के अनेक टेंडर फार्म निकले खाली, बंद कमरे में गार्ड लगा कर खोली गई टेंडर कॉपियां, भ्रष्टाचार की आशंकाओं के बीच सवालों के घेरे में नगर पालिका’ शीर्षक से घोटाले का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद नगरपालिका के ईओ ने सभी निविदाओं को निरस्त करने का कदम उठाया है।
एक साथ 13 फर्मों द्वारा खाली टेंडर फार्म सबमिट करने का राज क्या है
नगर पालिका के टेंडर घोटाले में जिन फर्मों की खाली टेंडर कॉपियां पाई गई थी, उनकी संख्या 7 के बजाय 13 बताई जा रही है। एक साथ इतनी कंट्राक्टर फर्मों द्वारा सभी कामों के लिए खाली टेंडर फार्म सबमिट करना, बहुत बड़े घोटाले की ओर संकेत करता है, जो अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं हो सकता। लेकिन भंडाफोड़ होने की वजह से किसी की दाल नहीं गल पाई और सारे टेंडर निरस्त करने का कदम उठाना पड़ा।
बेझिझक बुलंद रहेगी ‘कलम कला’ की आवाज
‘कलम कला’ ने ‘लाडनूं नगर पालिका में यह क्या हो रहा है?’ शीर्षक से यह धारावाहिक शुरुआत की है। इसके तहत कोई न कोई मुद्दा लगातार उठाया जाता रहेगा। बिगड़ी व्यवस्थाएं, कामचोर कार्मिक और भ्रष्टाचार के खेला चलता रहा तो यह समूचे लाडनूं शहर और शहरवासियों के लिए कलंक की कालिख है। सभी पार्षदों को, सभी राजनीतिक व्यक्तियों को, सामाजिक संगठनों को और सभी नागरिकों को अपनी नगर पालिका की इस बिगड़ती हालत की सुध लेनी चाहिए और आवाज उठा कर इसमें सुधार लाने का पुरजोर प्रयास करना चाहिए। ‘कलम कला’ आपको हर मोड़ पर आपके साथ मिलेगा।
