*मीठड़ी मारवाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग कार्यक्रम आयोजित*
लाडनूं (kalamkala.in)। विश्व योग दिवस पर ग्राम पंचायत मीठड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग कार्यक्रम में योग करवाने व योग प्रशिक्षण देने के लिए बलदेवसिंह ढाका शारीरिक शिक्षक (नोरंगसर) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलोटी द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। ग्राम पंचायत मीठड़ी पर कर्मचारी गण, ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे और योग किया योग करने के साथ ही योग प्रशिक्षण लिया तथा जीवन में योग के महत्व को जाना। कार्यक्रम के प्रभारी चंद्राराम मेहरा ने कहा कि योग नियमित रूप से करने से व्यक्ति मानसिक, शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम में बीएल गुर्जर आसपुरा, भींवाराम थालोड़, रुडमल महरिया, हरिराम तिलोटी, उजीरसिंह धोलिया, राजूलाल स्वामी, विजय कुमार सैनी, परमेश्वर महला, रमेश जांगिड़, ओमप्रकाश मीणा, रामनिवास मेहरा, दौलतराम दूत, बेगाराम मीणा, सहीराम रोहलन, मनोज भाटी, रामरतन गढ़वाल, हरिराम चीना, प्रकाश तिलोटी, पंकज जांगिड़, मंजू वर्मा, सुनीता रुहील, अनिता बरवड, करिश्मा गुर्जर, विकेश, सुमन सहित गाँव के कई गणमान्य व्यक्ति पधारे।
