लाडनूं में आज शनिवार को साढ़े चार घंटे बिजली बंद रहेगी
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं के 132 केवी जीएसएस पर आवश्यक कार्य के कारण 22 जून शनिवार को साढ़े चार घंटे बिजली बंद रहेगी। शनिवार को सुबह 6 से 10.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इससे सम्पूर्ण लाडनूं शहर, मंगलपुरा, मालासी, गोरेड़ी, मगरा बास, पंप हाउस, जलदाय विभाग, बाकलिया, निम्बी, ओड़ींट, सुनारी, गेनाणा पंप हाउस आदि एरिया की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के 132 केवी जीएसएस के सहायक अभियन्ता कुलदीप जयरानी ने दी है।