आनंदपाल सिंह सांवराद की स्मृति में लाडनूं के जैन भवन में विशाल रक्तदान शिविर 24 जून को, मंजीत पाल सिंह सांवराद और नारायण लाल शर्मा ने किया प्रेस को सम्बोधित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आनंदपाल सिंह सांवराद की स्मृति में लाडनूं के जैन भवन में विशाल रक्तदान शिविर 24 जून को,

मंजीत पाल सिंह सांवराद और नारायण लाल शर्मा ने किया प्रेस को सम्बोधित

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। श्री आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मनजीत पाल सिंह ने कहा है कि प्रेरणास्रोत आनंदपाल सिंह सांवराद की स्मृति में उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर लाडनूं के जैन भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 24 जून को सुबह 7 बजे से किया जाएगा। इस शिविर में लाडनूं और तहसील के करीब 100 गांवों के युवा बड़ी संख्या में रक्तदान के लिए पहुंचेंगे। मनजीत पाल सिंह ने यहां प्रेस से रूबरू होते हुए बताया कि श्री आनंद परिवार सेवा समिति लाडनूं एवं गौपुत्र सेना लाडनूं के संयुक्त तत्वावधान में यह विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केवल लाडनूं ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में और प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर भी आनंदपाल सिंह सांवराद की स्मृति में इस महिने की अलग-अलग तिथियों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पिछले सात सालों से लगातार देश के अनेक स्थानों पर इन रक्तदान शिविरों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता रहा है। राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात प्रांतों में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन आनंदपाल सिंह सांवराद के समर्थक करने जा रहे हैं।

देश भर में होंगे ऐसे आयोजन

उन्होंने बताया कि यह सब आनंदपाल सिंह भाई साहब की भावनाओं के अनुरूप किया जा रहा है। उनकी स्मृति में गरीब और जरूरतमंद बेटियों की शादी में सहयोग, मरीजों के लिए रक्त की व्यवस्था, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने आदि अनेक तरह के आयामों से समाजसेवा के कामों को अंजाम दिया जा रहा है।

तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

गौ पुत्र सेना के प्रदेश संयोजक नारायण लाल शर्मा ने प्रेस को रक्तदान शिविर की तैयारियों के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि लाडनूं, सीकर व जयपुर की ब्लड बैंकों द्वारा शिविर के दौरान रक्त का संग्रहण किया जाएगा। शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैन भवन में इसके लिए पर्याप्त तैयारियां कर ली गई हैं। कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। शर्मा ने बताया कि श्री आनंद परिवार सेवा समिति द्वारा लगातार नि: स्वार्थ भावना से जनसेवा के जो काम किए जा रहे हैं, उनसे प्रभावित होकर गौ पुत्र सेना की पूरी टीम उनके साथ हुई है। दोनों संस्थाएं एकजुट होकर पीड़ित मानवता की सेवा के कामों कै आगे बढ़ाएंगे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements