लाडनूं के अनेक क्षेत्रों में पानी की समस्या से परेशान लोगों की गुहार, एक्सईएन ने समस्याओं के समाधान के लिए किया कार्मिकों को पाबंद

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के अनेक क्षेत्रों में पानी की समस्या से परेशान लोगों की गुहार,

एक्सईएन ने समस्याओं के समाधान के लिए किया कार्मिकों को पाबंद

लाडनूं (kalamkala.in)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष चेतन भोजक ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को पत्र लिखकर उन्हें लाडनूं की पानी की समस्या से अवगत करवाया है। भोजक ने लाडनूं में ‘लो सप्लाई जोन’ से पानी का एक केन्द्र है, जो कि करीब 3 किलोमीटर लाडनूं का सबसे लम्बा सप्लाई जोन है। इस जोन में पानी नहीं आने से नागरिक गण को पानी के टैंकर डलवाने पड़ते हैं और बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस भीषण गर्मी में पानी के बिना जीवन यापन तक मुश्किल बन चुका है। भोजक ने पत्र में बताया है कि लाडनूं के वार्ड सं. 41, 42, 43, 44 में पानी की सबसे अधिक समस्या है। इस बारे में जलदाय विभाग से बहुत बार कहा जा चुका, लेकिन लगता है कि वहां कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इसके बाद जयपुर के हेल्पलाईन नम्बर पर भी बहुत बार शिकायत की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब आज तक नहीं मिल पाया है। भोजक ने जलदाय मंत्री से इस पर शीघ्र संज्ञान लेकर लाडनूं में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू करवाने की मांग की है।

पानी की शिकायत पर महिला से अभद्र भाषा

इसी प्रकार यहां स्टेशन रोड के पास पावर हाउस के पीछे पीपा क्षत्रिय सभा भवन के पास की बस्ती पानी की परेशानियां झेल रही है। मौहल्लावासी रेखा चौहान पत्नी गौरव चौहान ने बताया उनके क्षेत्र में भी पानी नहीं आ रहा है। इसकी कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद जलदाय विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। समस्या के समाधान में उनके द्वारा सहयोग तो दूर रहा, उल्टे फोन करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग तक करते हैं। इस क्षेत्र में वे एक-एक सप्ताह से पानी की सप्लाई देते हैं और वो भी पूरे प्रेशर से और पूरे समय नहीं देते, जिससे एक सप्ताह के लिए पानी का बंदोबस्त मुश्किल हो जाता है।

महिला की समस्या हल करने के आदेश

इस महिला की शिकायत पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जेके चारण ने जीतमल टाक को ध्यान देकर चैक करके समस्या के समाधान के लिए लिखा है।

पानी के लिए आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी

नाइयों की बगीची के पास रहने वाले दानमल भोजक पुत्र स्व. सागरमल भोजक ने पत्र देकर पानी की समस्या का निस्तारण 7 दिवस की अवधि के अन्दर नहीं किए जाने पर न्यायालय की शरण में जाने अथवा कोई आत्मघाती कदम उठाने तक की चेतावनी दी है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

देश के लिए महत्वपूर्ण कदम- राजस्थान को मिलेगा अब सिंधु नदी का पानी, तेजी से चल रहा है काम, अगले 3 साल में मिल जाएगा सिंधु का पानी, पाकिस्तान से हुई संधि निलम्बित, जागेगा राजस्थान का भाग्य, नहरों के जरिये आएगा सिंधु नदी का पानी राजस्थान

नागौर की पहचान बन चुके हैं ‘मामा के मिर्ची-बड़े’, एक बार चखा तो मन कहेगा- और दो, इस मिर्ची बड़े के अनोखे स्वाद के दीवाने हैं लोग, रमेश सांखला चला रहे हैं नागौर की यह 60 साल पुरानी दुकान, यहां मसालों के लिए प्रयुक्त होते हैं मिट्टी के बर्तन और तलने के लिए केवल मूंगफली का तेल