Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

लाडनूं में बीच बस्ती के दिनदहाड़े 25 लाख की चोरी, सिर्फ ढाई घंटे बंद रहा मकान और चोरों ने किये हाथ साफ, क्या सक्रिय है पारदी गैंग के लोग या किसी घर के भेदी ने कर डाली कार्रगुजारी? पुलिस को सख्ती और अधिक सतर्कता की जरूरत, लोगों में दहशत फैली

लाडनूं में बीच बस्ती के दिनदहाड़े 25 लाख की चोरी, सिर्फ ढाई घंटे बंद रहा मकान और चोरों ने किये हाथ साफ,

क्या सक्रिय है पारदी गैंग के लोग या किसी घर के भेदी ने कर डाली कार्रगुजारी?

पुलिस को सख्ती और अधिक सतर्कता की जरूरत, लोगों में दहशत फैली

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां सरकारी अस्पताल के पीछे की तरफ बस्ती में वार्ड सं. 19 में रहने वाले सीता राम रिणवा (ब्राह्मण) के मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने दिनदहाड़े 14.5 लाख रुपए नकद और करीब 11 लाख के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया। मकान मालिक उस दिन पारिवारिक काम से कुचामन गए थे और पड़ौसी राजेश मिश्रा को घर की देखरेख संभला कर गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और आस पास के सीसी टीवी कैमरे खंगाले तो उनमें दो लड़के संदिग्ध दिखाई दिए। उनको पहचाने जाने का प्रयास किया जा रहा है।

सिर्फ ढाई घंटे के अंतराल में ही कर डाला चोरों ने हाथ साफ

इस बारे अस्पताल के पास चाय का का ढाबा चलाने वाले सीताराम शर्मा पुत्र स्व. सूरजमल शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक काम से कुचामन गये थे। पड़ौसी मास्टर मिश्राजी को बताकर गये थे, कि घर का ध्यान रखना, गांव जाकर आ रहा हूं। साथ ही अपने दामाद अनमोल को फोन पर बताया कि कुचामन जा रहे हैं, तुम लोग लाडनूं पहुंचकर घर संभाल लेना। तत्पश्चात् लगभग 11 बजे उसकी बेटी व दामाद अनमोल लाडनूं पहुंचे। घर जाने पर उन्होंने बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। सामान बिखरा पड़ा है, घर में चोरी हो गयी हैं। दामाद अनमोल ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी। जब वह खुद लौट कर घर आया, तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, अलमारियों के लोक टूटे हुये थे, घर में चोरी हो गई थी।

14.5 लाख नकद और 11 लाख के जेवरात हुए चोरी

सीताराम ने बताया है कि उसके घर से चोरों ने नकदी और आभूषणों की चोरी कर ली। इस बारे में रिपोर्ट में बताया है कि घर में चोरी के बाद अलमारियों में रखे नगद 14 लाख रूपये (यह राशि उसने प्लॉट खरीदने के लिए एकत्र कर रखी थी) तथा 100 की गड्डी एक, 50 की गड्डी एक, 20 की गड्डी एक, 10 की गड्डी एक, 5 की गड्डी एक, 4 हजार रुपये तथा जेवरातों में एक मंगलसूत्र तीन तोला, एक पेण्डल सोने का एक तोला का, एक कान की लड़ व टॉपस, 3 जोडी कान की बाली सोने की, ब्रासलेट सोने का एक, अगूंठी सोने की चार व चांदी की पायजेब (चार जोड़ी) आदि जेवरात व नगदी नहीं मिले यह चोरी दिन में 8:30 से 11 बजे के बीच में अज्ञात चोरो द्वारा उसके मकान में घुस कर की है।

पुलिस की अधिक मुस्तैदी की जरूरत

डीडवाना जिले में घुसे पारदी गिरोह के पांच सदस्यों को तो पुलिस ने सफलता पूर्वक मकराना से पकड़ लिया, लेकिन संभव है उसी गिरोह के और सदस्य जिले के विभिन्न स्थानों पर घूम रहे हों और रेकी करके घरों में चोरियों आदि को अंजाम दे रहे हों। ऐसा ही कुछ इस चोरी की वारदात को देखते हुए लग रहा है। दिन-दहाड़े इस प्रकार बस्ती के बीच से लाखों की चोरी सभी ताले तोड़ कर चोरी करने वाले पक्के ही कोई पेशेवर व शातिर चोर रहे होंगे। सिर्फ ढाई घंटे के अंतराल में चोरी की वारदात अचरज भरी है। साथ ही समूचे लाडनूं वासियों के लिए सतर्क होने की जरूरत है। पुलिस की गश्त में भी तब्दीली होनी आवश्यक है। जितने भी लोग यहां रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड और आस पास की खुली व वीरान पड़े स्थानों पर डेरा डालने वालों की नियमित जांच आवश्यक है। उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज चैक किए जाने के साथ ही गहन पूछताछ भी जरूरी है और उनका रिकॉर्ड भी पृथक् से बनाया जाना चाहिए, ताकि अगर वे यहां से कहीं और जाकर वारदात करे तो तफ्तीश में सहयोग मिल सके‌। पुलिस के लिए अपने सूचना तंत्र को भी मजबूत किए जाने की जरूरत है। प्रायः देखा गया है कि चोरी की वारदातें होने और सीसीटीवी में रिकॉर्ड होने के बावजूद मुलजिम को पकड़ा नहीं जा सकता। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy