युवा कांग्रेस द्वारा डीडवाना में कलेक्टर कार्यालय का घेराव 25 जून को

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

युवा कांग्रेस द्वारा डीडवाना में कलेक्टर कार्यालय का घेराव 25 जून को

लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार यूथ कांग्रेस की ओर से 25 जून को सुबह 10:00 बजे डीडवाना जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करके जनहित से जुड़ी अनेक प्रकार की समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी। युवा कांग्रेस के लाडनूं विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अशोक राड़ ने बताया कि जिले में अघोषित बिजली कटौती, पेयजल समस्या, कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात व नीट परीक्षा में हुई धांधली के संबध कलेक्टर कार्यालय का घेराव करके ज्ञापन दिया जाएगा। इस घेराव कार्यक्रम में डीडवाना कुचामन जिले के विभिन्न विधानसभाओं के युवा कांग्रेस अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के जिम्मेदार नागरिक भाग लेंगे। घेराव में संगरिया विधायक व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया भी शामिल होंगे। 

डीडवाना। जिला युथ कांग्रेस की ओर से 25 जून को सुबह 10 बजे मंगलवार को डीडवाना जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज भगत ने बताया कि जिले में विभिन्न समस्याओं को लेकर संवेदनहीन और लापरवाह भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जायेगा। सभी इस घेराव कार्यक्रम में शामिल होकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी न्याय संगत वाजिब हक अधिकार की मांग को जिला कलेक्टर डीडवाना के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने और अपनी सत्य आवाज को बुलंद करेंगे। इस कार्यक्रम में लाडनूं, डीडवाना, मकराना, कुचामन सहित नागौर जिले से कांग्रेस पार्टी के विधायक, प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, नगर पालिका सदस्य आदि भारी संख्या में हिस्सा लेकर जनता से जुड़ी महत्वपूर्ण जनसमस्याओं के समाधान की मांग करेंगे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं में फिशिंग अटैक के जरिए की गई साइबर ठगी की पूरी राशि दिलाई वापिस, दुजार की महिला को पासपोर्ट रिन्यू करवाने का कह करवाई थी 50 हजार की राशि ट्रांसफर, साइबर एक्सपर्ट विक्रम मीणा की सफल कहानी 

Advertisements
Advertisements
Advertisements