सफाईकर्मियों का कार्य समय फिर दो पारी में हुआ, पहले सिर्फ 10 बजे तक करते थे काम, अब दिन भर करना होगा
जयपुर (kalamkala.in)। राजस्थान सरकार के
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने एक आदेश जारी कर पूर्व में जारी आदेश को प्रत्याहारित करते हुए समस्त नगर निकायों में कार्यरत सफाईकर्मियों के कार्य समय में बदलाव करते हुए पूर्ववत कर दिया गया है। पहले वे एक पारी में काम करते थे, जिसमें सुबह 5 बजे से 10 बजे तक ही काम करते थे। अब उन्हें 25 जून मंगलवार से पहले की तरह दो पारियों में ही काम करना होगा।
यह जारी हुआ आदेश
इस आदेश में बताया गया है कि विभागीय समसंख्यक आदेश क्रमांक 4416/ 23 मई, 2024 द्वारा राज्य में अत्यधिक गर्मी एवं लू के प्रकोप के दृष्टिगत राज्य के समस्त नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का कार्य समय दो पारियों के स्थान पर एक पारी में परिवर्तित किया गया था।
वर्तमान में राज्य में प्री मानसून के आगमन, गर्मी एवं लू का प्रकोप न रहने के कारण विभागीय आदेश दिनांक 23 मई, 2024 को प्रत्याहारित किया जाता है, तथा राज्य के समस्त नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का कार्य समय दिनांक 25 जून, 2024 से पूर्व की भांति दो पारियों में निर्धारित किया जाता है।
