गुम या चोरी हुए लाखों रुपयों के 27 मोबाइल फोन ट्रेस करके पुलिस ने बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे, पुलिस की साइबर सेल ने सीईआईआर पोर्टल पर किया ट्रेस और थानों की मदद से किए बरामद

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गुम या चोरी हुए लाखों रुपयों के 27 मोबाइल फोन ट्रेस करके पुलिस ने बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे,

पुलिस की साइबर सेल ने सीईआईआर पोर्टल पर किया ट्रेस और थानों की मदद से किए बरामद

डीडवाना (kalamkala.in)। पुलिस ने पिछले दो माह में चोरी हुए और गुम हुए 27 मोबाइलों को ट्रेस करके उनकी बरामदगी करने मे सफलता प्राप्त की है। इन मोबाइल फोनों की कीमत लाखों रुपए है। इन सभी बरामद मिसिंग मोबाइलों को उनके असल मालिकों को सुपुर्द कर दिए गए हैं। पुलिस की साइबर सेल द्वारा सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल (CEIR) पोर्टल का प्रभावी उपयोग करके त्वरित कार्रवाई की और सभी मिसिंग मोबाईल फोन ट्रेस करके बरामद कर लिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा डीडवाना-कुचामन जिला के सभी थानों पर CEIR पोर्टल के आईडी बना कर गुमशुदा/चोरी हुऐ मोबाईल ट्रेस करने व उनकी स्थिति देखने का एक्सेस थानों को दिया गया है।

सीईआईआर पोर्टल और उसकी उपयोगिता

साईबर सैल डीडवाना द्वारा CEIR पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाईल फोन को ट्रेस करवाते हुऐ लाखों की कीमत के 27 मोबाईल फोन बरामद करवाये गये है। आमजन द्वारा गुम होने वाले मोबाईल फोन की शिकायत दर्ज कराने पर उनका इन्द्राज CEIR पोर्टल पर किया जाता है। CEIR पोर्टल पर दर्ज होने के पश्चात मोबाईल फोन ट्रेस होने पर साईबर सैल द्वारा थानों के माध्यम से बरामद करवाया जाकर उनके असल स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। इसी दौरान लोगों ने अपने गुम मोबाईल पाकर खुशी जाहिर की है। CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल) दूरसंचार विभाग का नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह पोर्टल मोबाईल उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाईल उपकरण पहचान नंबरों का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रेक के लिए बनाया गया है। अगर किसी का मोबाईल फोन गुम हो जाता है, तो उस आईएमईआई को इस पोर्टल पर इन्द्राज कर बंद करवाया जा सकता है। इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवा कर CEIR पोर्टल पर जाकर मोबाईल फोन का नंबर ब्लॉक किया जाता है। गुम मोबाईल बरामद होने पर उसके स्वामी के द्वारा CEIR पोर्टल पर आईएमईआई नंबर को अनब्लॉक करवाने हेतु रिक्वेस्ट भेजी जाकर नंबर को पुनः शुरू करवाया जा सकता है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements