युवती को बहला-फुसला कर होटल में दुष्कर्म करने के आरोपी को एक साल बाद पुलिस ने दबोचा, आरोपी शातिर था, जगह बदलता रहा, वह पुलिस का घोषित ईनामी बदमाश था

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

युवती को बहला-फुसला कर होटल में दुष्कर्म करने के आरोपी को एक साल बाद पुलिस ने दबोचा,

आरोपी शातिर था, जगह बदलता रहा, वह पुलिस का घोषित ईनामी बदमाश था

नावां शहर (kalamkala.in)। बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और होटल में दुष्कर्म करने तथा अश्लील फोटो व वीडियो बना कर ब्लेकमेल करते हुए 60 हजार रुपए ऐंठ लेने और फिर तंग आकर इंकार करने पर अश्लील फोटोज व वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल कर देने के एक साल से फरार चल रहे आरोपी मुकेश गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी टोप टेन मुलजिमों शामिल था तथा इस पर 1000 रुपए का इनाम भी घोषित था।

इस प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए नावां पुलिस ने इस वांछित ईनामी बदमाश मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारांचद (आरपीएस) और वृताधिकारी अरविन्द बिश्नोई (आरपीएस) सुपरविजन में थानाधिकारी नावां शहर जोगेन्द्र राठौड ने मय टीम कार्रवाई करते हुये आरोपी मुकेश गुर्जर को गिरफतार करने में सफलता अर्जित की। पुलिस ने यह कार्रवाई एफआईआर संख्या 202 अन्तर्गत धारा 376 (2) (द), 384 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट में की। पुलिस द्वारा लगातार तलाश के दौरान शातिर आरोपी मुकेश गुर्जर बार-बार अपनी जगह बदलता रहा था , इसी कारण आरोपी की गिरफ्तारी पर 1000 रूपये को इनाम घोषित किया गया था। वांछित आरोपी को थाना स्तर पर टॉप-10 में चिह्नित किया जाकर आसूचना संकलन व फील्ड इंटेलीजेन्स की सहायता से उसे गिरफ्तार किया जा सका। गिरफ्तार मुल्जिम मुकेश गुर्जर (21) पुत्र श्री गोपाल गुर्जर निवासी खाती का बास जवानपुरा, श्यामगढ (पुलिस थाना मारोठ) को थानाधिकारी जोगेन्द्र राठौड के नेतृत्व में एचसी शंभुसिंह व कांस्टेबल रतनलाल के सहयोग से गिरफ्तार किया जा सका।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements