युवती को बहला-फुसला कर होटल में दुष्कर्म करने के आरोपी को एक साल बाद पुलिस ने दबोचा,
आरोपी शातिर था, जगह बदलता रहा, वह पुलिस का घोषित ईनामी बदमाश था
नावां शहर (kalamkala.in)। बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और होटल में दुष्कर्म करने तथा अश्लील फोटो व वीडियो बना कर ब्लेकमेल करते हुए 60 हजार रुपए ऐंठ लेने और फिर तंग आकर इंकार करने पर अश्लील फोटोज व वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल कर देने के एक साल से फरार चल रहे आरोपी मुकेश गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी टोप टेन मुलजिमों शामिल था तथा इस पर 1000 रुपए का इनाम भी घोषित था।
इस प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए नावां पुलिस ने इस वांछित ईनामी बदमाश मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारांचद (आरपीएस) और वृताधिकारी अरविन्द बिश्नोई (आरपीएस) सुपरविजन में थानाधिकारी नावां शहर जोगेन्द्र राठौड ने मय टीम कार्रवाई करते हुये आरोपी मुकेश गुर्जर को गिरफतार करने में सफलता अर्जित की। पुलिस ने यह कार्रवाई एफआईआर संख्या 202 अन्तर्गत धारा 376 (2) (द), 384 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट में की। पुलिस द्वारा लगातार तलाश के दौरान शातिर आरोपी मुकेश गुर्जर बार-बार अपनी जगह बदलता रहा था , इसी कारण आरोपी की गिरफ्तारी पर 1000 रूपये को इनाम घोषित किया गया था। वांछित आरोपी को थाना स्तर पर टॉप-10 में चिह्नित किया जाकर आसूचना संकलन व फील्ड इंटेलीजेन्स की सहायता से उसे गिरफ्तार किया जा सका। गिरफ्तार मुल्जिम मुकेश गुर्जर (21) पुत्र श्री गोपाल गुर्जर निवासी खाती का बास जवानपुरा, श्यामगढ (पुलिस थाना मारोठ) को थानाधिकारी जोगेन्द्र राठौड के नेतृत्व में एचसी शंभुसिंह व कांस्टेबल रतनलाल के सहयोग से गिरफ्तार किया जा सका।
