जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 21 जुलाई को लाडनूं में,
तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, पोस्टर का विमोचन किया
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। स्थानीय ग्रामोत्थान जाट छात्रावास में आगामी 21 जुलाई को जाट समाज की ओर से जाट समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह पूर्वक किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में शिक्षा क्षेत्र के साथ ही अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। पूर्व जिला परिषद सदस्य पन्नाराम भामू ने बताया कि इस ‘जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह’ के आयोजन को लेकर रविवार को जाट छात्रावास में समाज के प्रबुद्धजनों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समारोह को लेकर एक पैस्टर-पेम्पलेट का विमोचन भी किया गया व समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
भामू ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में आईआईटी या नीट परीक्षा में चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं, 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं में 90% से अधिक अंक लाने वाले बालक-बालिकाओं, राजकीय सेवा में चयनित होने वाली प्रतिभाओं के साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में चयनित होने वाले बालकों का सम्मान कर उनकी हौसला-अफजाई की जाएगी। इस अवसर पर डॉ. रिद्धीकरण बेनीवाल, डॉ. नानूराम चोयल, नानूराम घोटिया, गोपाल राम नेहरा, राजू भिडासरा आदि समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।