जिले भर में हर स्तर पर किया गया नए तीन कानूनों को लेकर जागरूक, 911 लोगों को दी जानकारियां, जिला मुख्यालय और हर थाना स्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम,

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जिले भर में हर स्तर पर किया गया नए तीन कानूनों को लेकर जागरूक, 911 लोगों को दी जानकारियां,

जिला मुख्यालय और हर थाना स्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम,

डीडवाना (kalamkala.in)। जिला मुख्यालय डीडवाना पर पंचायत समिति कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल के एक कार्यक्रम का आयोजन रखा जाकर गृह विभाग, राजस्थान सरकार व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नवीन आपराधिक विधियों यथा भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के 1 जुलाई से प्रभावी होने के उपलक्ष में जिला मुख्यालय व थाना स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आमंत्रित जनों को वीडियो के माध्यम से संबोधित करते हुऐ नये कानूनों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में सामुदायिक पुलिसिंग योजनान्तर्गत कार्यरत हितधारकों यथा पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखियों व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

नए कानूनों के लिए किया गया जागरूक

पुलिस द्वारा आम नागरिकों को नये कानून की जानकारी देने व जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा (आरपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी ताराचंद बैरवा (आरपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर वैभव शर्मा (आरपीएस), वृताधिकारी लाडनूं विक्की नागपाल, वृताधिकारी कुचामन सिटी अरविन्द विश्नोई, थानाधिकारी डीडवाना नंदलाल रिणवां (पु०नि०), थानाधिकारी महिला थाना राजेश मीणा (उ०नि०) तथा पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखियों व गणमान्य व्यक्तियों सहित कुल 158 जनों ने हिस्सा लिया। उपस्थित आमजन को नये कानूनों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में जिला के अन्य थाना स्तर पर भी नये कानून लागू करने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखियों व गणमान्य व्यक्तियों सहित कुल 911 हितधारक सम्मिलित हो नये कानूनों के संबंध में जानकारी दी गई।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements