‘मेरे को 50 बंदे चाहिए, न्यू गैंगस्टर ग्रुप के लिए’ पोस्ट करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा, फेसबुक पर ‘गैंगस्टर’ नाम से ग्रुप बना कर आपराधिक प्रोत्साहन की पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, – पुलिस ने किया आमजन को सावधान –

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

‘मेरे को 50 बंदे चाहिए, न्यू गैंगस्टर ग्रुप के लिए’ पोस्ट करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा,

फेसबुक पर ‘गैंगस्टर’ नाम से ग्रुप बना कर आपराधिक प्रोत्साहन की पोस्ट करने वाला गिरफ्तार,

– पुलिस ने किया आमजन को सावधान –

मकराना (kalamkala.in)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर एक ग्रुप ‘गैंगस्टर’ नाम से बना कर उसके यूजर ‘रोहित सिंह’ अपनी एक पोस्ट शेयर करके कहते हैं, ‘मेरे को 50 बंदे चाहिये न्यू गैंगस्टर ग्रुप के लिये और कोई काम हो तो बताओ।’ पुलिस ने सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान इस पर संज्ञान लिया और इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ‘गैंगस्टर’ नाम से ग्रुप बनाने वाले के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर ग्रुप के संचालक महेन्द्र बागवान (माली) को गिरफ्तार कर लिया है।

त्वरित कार्रवाई कर सिम वाले आरोपी को पकड़ा

मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में 1 जुलाई को फेसबुक पर गैंगस्टर ग्रुप में की गई इस पोस्ट पर संज्ञान लेते हुऐ त्वरित कार्रवाई करते हुए सिम धारक की जानकारी प्राप्त की तथा सिम धारक महेन्द्र बागवान को दस्तयाब किया जाकर जांच की गई। गैर सायल द्वारा आपराधिक भय कारित करने से संबंधित पोस्ट शेयर करने पर धारा 170 बी.एन.एस.एस. में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुलजिम महेन्द्र बागवाल (29) पुत्र किशन बागवाल जाति माली निवासी मकान नं. 194/33 बडा बगरू तोपदडा, पुलिस थाना क्लॉक टॉवर अजमेर है। इस कार्रवाई करने में शामिल पुलिस टीम में मकराना पुलिस के उप निरीक्षक छोटूलाल, एचसी साईबर सैल डीडवाना प्रेमप्रकाश, मकराना के कांस्टेबल घनश्याम व ओम प्रकाश थे। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर वैभव शर्मा (आरपीएस) व वृताधिकारी मकराना भवानीसिंह (आरपीएस), वृताधिकारी द्वारा इस मामले में निकटतम सुपरविजन बनाए रखा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बनी हुई है पुलिस की पैनी नजर

जिला पुलिस सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सख्त व सतत् निगरानी कर रही है। अपराधियों के महिमा मण्डन व भय कारित करने एवं धार्मिक भावना आहत करने से संबंधित पोस्ट करने वालों पर निरन्तर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की आपराधिक/भयकारित करने वाली/गैंगस्टर की महिमा मण्डन करने / धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी नहीं करें। किसी भी गैंग एवं गैंगस्टर के अकाउंट को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करें।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements