लाडनूं में रेलवे फाटक के सामने नियम विपरीत बनाए जा रहे स्पीड ब्रेकर का विरोध, लोगों में रोष,
शिकायत के बाद रेल्वे अधिकारियों ने दिया जांच का आश्वासन
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। यहां रेलवे क्रोसिंग फाटक के सामने नगरपालिका के स्टेडियम के पास डीडवाना साईड में बनाए जा रहे स्पीड ब्रेकर को लेकर लोगों में भारी रोष है। इसे नियमों को ताक पर रखकर और बिना लेबल लिए निर्माण करवाने को सरासर अनुचित बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसके प्रति अपना विरोध जताया है। शिकायत के बाद रविवार को 11 बजे रेलवे कंस्क्ट्रक्शन अधिकारी सतीश कुमार चौधरी ने मौका मुआयना करने का आश्वासन दिलाया है।
ब्रेकर बनने से होगी दोहरी समस्या :
जानकारी के अनुसार स्टेडियम के सामने पटरियों के पास पहले ही रेल्वे द्वारा दीवार बना दिए जाने से यहां बारिश के दिनों में शहर व नाले का पानी एकत्रित हो जाता है, जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। अब यहां फाटक के सामने स्पीड ब्रेकर बनाया जा रहा है, यह ब्रेकर बिना लेवल के, मनमर्जी की ऊंचाई व चौड़ाई से नियमों के विपरीत बनाया जा रहा है। इससे दिनभर फाटक क्रॉस करने वाले छोटे वाहनों, लोडिंग टेम्पो के ब्रेकर से टच होने व पानी भराव की दोहरी समस्या से दो-चार होना पड़ेगा।
मौका मुआयना करेंगे अधिकारी :
स्थानीय वार्डवासी अब्दुल हमीद, मोहम्मद आरिफ, शाबिर बल्खी, फिरोज छिम्पा, मोहम्मद जाकिर, रफीक आदि ने रेलवे एसई मनोहर कुमार को इसकी सूचना देकर बताया कि फाटक के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने का कोई औचित्य नहीं है। इसके साथ ही यह ब्रेकर नियमों के विपरीत जाकर ठेकेदार के कार्मिक सुजानगढ़ निवासी अमरसिंह द्वारा मनमाने ढंग से बनावाया जा रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में बाधा उत्पन्न होगी। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद कंस्ट्रक्शन अधिकारी सतीश कुमार ने आज मौका निरीक्षण करने व् नियमानुसार निर्माण करवाने का आश्वासन दिया है।
