रोडू में शहीद मुकेश लखारा की मूर्ति का अनावरण और शहीद परिवार सम्मान समारोह 8 जुलाई को
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम रोड़ू के अमर शहीद लांसनायक मुकेश कुमार लखारा (268 फील्ड रेजीमेंट- शहीद दिवस 18 नवंबर 2022) की प्रतिमा के अनावरण एवं शहीद परिवार सम्मान समारोह का आयोजन 8 जुलाई सोमवार को किया जाएगा। मूर्ति अनावरण सोमवार को प्रातः 10 बजे किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण सलाहकार समिति, राजस्थान सरकार के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) प्रेम सिंह बाजोर होंगे। उनके साथ सैनिक कल्याण एवं उपनिवेशन राज्य मंत्री राजस्थान सरकार विजय सिंह चौधरी एवं विधायक मुकेश भाकर भी मुख्य अतिथि रहेंगे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि कर्नल अनिल धीमान (शौर्य चक्र 268Fd Regt.), भाजपा नेता करणी सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी डीडवाना कर्नल राजेंन्द्र सिंह जोधा एवं मूर्तिकार विरेन्द्र सिंह शेखावत होंगे। समारोह स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोड़ू होगा।
