संघपति के प्रति समर्पित रह समाजोत्थान एवं धर्मोत्थान में अग्रणी बनें- साध्वी प्रमिला कुमारी,
लाडनूं में तेरापंथ सभा और तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारियों ने समारोह पूर्वक की शपथ ग्रहण
लाडनूं (kalamkala.in)। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के सत्र 2024-26 एवं तेरापंथ युवक परिषद के सत्र 2024-25 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को ऋषभ द्वार भवन में शासन गौरव साध्वी कल्पलता एवं सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी प्रमिला कुमारी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। जैन विश्व भारती के परामर्शक भागचंद बरड़िया ने दोनों संस्थाओं की टीम को शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर साध्वी प्रमिलाकुमारी ने पाथेय प्रदान करते हुए संघ और संघपति के प्रति समर्पित रहते हुए समाजोत्थान एवं धर्मोत्थान के कार्यो में अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। शासन गौरव साध्वी कल्पलता ने नव चयनित टीम के सदस्यों को संघ व समाज सेवा के साथ-साथ अपना आध्यात्मिक विकास करने और अपनी आंतरिक पवित्रता बढ़ाने की प्रेरणा दी।
तेरापंथ सभा के मंत्री राकेश कोचर बने
तेरापंथ सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाशचंद बैद ने अपने सम्बोधन में सभी के सहयोग की कामना प्रकट की। उन्होंने अपनी टीम में राजेन्द्र खटेड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश कोचर को मंत्री, सुशील सुराणा एवं रणजीत दूगड़ को सहमंत्री, महेंद्र बाफना को कोषाध्यक्ष एवं मनोज गोलछा को संगठन मंत्री के रूप में मनोनयन किया तथा कार्यसमिति की घोषणा भी की। इस अवसर पर नव मनोनीत मंत्री राकेश कोचर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
राजेश बोहरा तेयुप के मंत्री बने
तेरापंथ युवक परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित मोदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और नव मनोनीत पदाधिकारियों के बारे में बताया। तेयुप के उपाध्यक्ष अजय चोपड़ा व मनीष बोथरा, मंत्री राजेश बोहरा, सहमंत्री पीयूष सुराणा व सिद्धार्थ डूंगरवाल, कोषाध्यक्ष शोभन कोठारी, संगठन मंत्री ऋषभ खटेड़ को बनाया गया है। इनके अलावा कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा भी की गई।
उपस्थित लोगों ने की मंगलकामनाएं
कार्यक्रम के प्रारम्भ में साध्वीश्री ने नमस्कार महामंत्र पढ़ा एवं रणजीतसिंह खटेड़ ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री राज कोचर, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष शोभन कोठारी, अणुव्रत समिति की रेणु कोचर ने दोनों संस्थाओं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उनकी टीम को बधाई देते हुए सफल कार्यकाल की मंगलकामना की।
