Download App from

Follow us on

शहीद को देवतुल्य दर्जा देकर पूजा करें- प्रेमसिंह बाजौर, बाजौर ने जातिवाद का किया विरोध और भले आदमी के चुनाव की आवश्यकता बताई, रोडू में शहीद मुकेश लखारा की मूर्ति का अनावरण और शहीद परिवार सम्मान समारोह आयोजित

शहीद को देवतुल्य दर्जा देकर पूजा करें- प्रेमसिंह बाजौर,

बाजौर ने जातिवाद का किया विरोध और भले आदमी के चुनाव की आवश्यकता बताई,

रोडू में शहीद मुकेश लखारा की मूर्ति का अनावरण और शहीद परिवार सम्मान समारोह आयोजित

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम रोड़ू में शहीद लांसनायक मुकेश कुमार लखारा (268 फील्ड रेजीमेंट- शहीद दिवस 18 नवंबर 2022) की प्रतिमा का अनावरण एवं शहीद परिवार सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने अपने सम्बोधन में शहीद को देवताओं का देवता बताते हुए कहा कि शहीद देश की धरोहर होता है। शहीद को जातीयता से नहीं बंधना चाहिए। सभी जाति बिरादरी के लोगों को शहीद की पूजा देवतुल्य करनी चाहिए। हर जात-झड़ूला, खुशी-गमी में शहीद की प्रतिमा पर पूजा नहीं भूलनी चाहिए। सामने से निकलने पर भी शीश झुका कर प्रणाम करें। उन्होंने जन्म और मृत्यु के बीच की जीवन अवधि को उल्लेखनीय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि अगर किसी का भला नहीं कर सकते तो बुरा करने की भी नहीं सोचना चाहिए। स्वास्थ्य के लिए उन्होंने योग को आवश्यक बताया तथा कहा कि जिस प्रकार नमाज में कुछ यौगिक क्रियाओं का समावेश करने से सहज ही योग होकर निरोग रहने में सहायता मिलती है, वैसे ही शहीद को भी धर्म से जोड़ कर उसे पूजनीय बनाया जाना चाहिए। उन्होंने हर व्यक्ति में देशभक्ति की भावना होने को जरूरी बताया तथा कहा कि केवल सीमा पर जाकर ही देश सेवा नहीं की जा सकती, बल्कि अपने आस-पास की साफ-सफाई आदि सामाजिक काम भी देश सेवा ही होती है। उन्होंने जाति के नाम पर राजनीति और वोट देने को गलत बताते हुए कहा कि हमें भले आदमी का चयन करने पर जोर देना चाहिए।

विधायक भाकर ने की बाजौर की खुल कर प्रशंसा

विधायक मुकेश भाकर ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में कहा कि शहीद की मूर्ति के दर्शनों से युवाओं व सभी लोगों को नई प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने प्रेमसिंह बाजौर की खुली प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने निजी खर्च से शहीदों की मूर्तियां बनवा कर प्रदेश भर में लगवाई है। उन्होंने बाजौर के साथ अब तक 10 ऐसे समारोहों में शिरकत की है। कर्नल प्रताप सिंह रोडू ने कहा कि जीना-मरना तो सबका होता है, लेकिन जो देश के लिए मरता है, वो अमर हो जाता है। उन्होंने विधायक भाकर से विधायक कोष से रोडू गांव में एक ट्रेक बनवाने की मांग की, ताकि गांव के अधिकतम युवा सेना में भर्ती हो सके।

शहीद के पिता, दादी व परिजनों का सम्मान

इस अवसर पर शहीद मुकेश कुमार लखारा के पिता किशन लखारा का सम्मान शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण द्वारा प्रेमसिंह बाजौर व विधायक भाकर ने किया। लखारा समाज धर्मशाला एवं पुण्यार्थ ट्रस्ट जयपुर के अध्यक्ष कैलाश चंद्र लखेरा व अन्य पदाधिकारियों ने भी शहीद के पिता का सम्मान किया। इस अवसर पर शहीद मुकेश लखारा की सैन्य कम्पनी 268 फील्ड रेजिमेंट के कर्नल अनिल धीमान (शौर्य चक्र) एवं अन्य सैनिकों ने भी शहीद के पिता का सम्मान किया। शहीद की दादी व अन्य परिजनों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। साथ ही द्वितीय विश्वयुद्ध एवं आजाद हिन्द फौज के सैनिक रहे सावंत सिंह नरुला की वीरांगना सदाकंवर का सम्मान भी बाजौर व भाकर ने किया। गांव की चित्रकार बालिका निशा बिरड़ा द्वारा शहीद सावंत सिंह का आकर्षक चित्र बना कर उन्हें भेंट किया गया। निशा बीरड़ा का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया।

इन सब प्रमुख लोगों की रही उपस्थिति, किया सम्मान 

कार्यक्रम में बाजौर व भाकर के अलावा पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनियां, कालूराम गैनाणा, कर्नल प्रताप सिंह रोडू, नाथूराम कालेरा, ओमप्रकाश बागड़ा, हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा, मांगीलाल राठी, पदमसिंह रोडू, पन्ना लाल भामू, अशोक सिंह, कन्हैयालाल रायधना, भवानी शंकर, श्री लखेरा समाज धर्मशाला एवं पुण्यार्थ विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश चंद्र लखेरा निमेड़ा, संरक्षक मामचंद जयपुर, लखेरा समाज संघ महानगर जयपुर के अध्यक्ष कन्हैयालाल लखेरा निमेड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र लखेरा कालाखो, पत्रकार संघ लाडनूं के अध्यक्ष जगदीश यायावर आदि उपस्थित रहे। इन सभी प्रमुख लोगों का कार्यक्रम में स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शंकर आकाश व राजेंद्र बेड़ा ने किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy