झूलते तारों के टकराने से निकलती है चिनगारियां, पेड़ों से सटे तार बन सकते हैं हादसे का कारण,
एक माह पूर्व दिए ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं होने पर पार्षद ने फिर दिया दूसरा ज्ञापन
लाडनूं (kalamkala.in)। नगरपालिका मण्डल के वार्ड सं. 41 के पार्षद बच्छराज नागपुरिया ने उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार को ज्ञापन देकर झूलते व पेड़ों के बीच फंसे बिजली के तारों को तत्काल ठीक करवाने की मांग की है। नागपुरिया ने जैन नसियों से शिव मंदिर तथा वार्ड नं. 41 की विभिन्न गलियों के सम्बंध में अपने पूर्व में 13 , जून को दिए गए पत्र का हवाला देते हुए बताया है कि उस पर विद्युत वितरण निगम द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण झूलते तारों और नीम के पेड़ों से सटे हुए बिजली के तारों के कारण कभी भी कोई हादसा होना संभव है। उन्होंने बताया कि तारों के ढीले होने के कारण वे परस्पर टकराते हैं और चिनगारियां उछलती हैं। इससे आमजन भयभीत हैं। नागपुरिया ने इस कारण से होने वाले किसी भी संभावित हादसे के लिए उपखंड प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।