लाडनूं: लॉ वोल्टेज से बेकार हुए विद्युत उपकरण, नया ट्रांसफार्मर लगवा कर राहत की मांग

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं: लॉ वोल्टेज से बेकार हुए विद्युत उपकरण, नया ट्रांसफार्मर लगवा कर राहत की मांग

लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। तेली रोड वार्ड संख्या 31 के वार्डवासी लंबे समय से लॉ वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके चलते घरों में पंखा, कूलर व अन्य उपकरण बेकार साबित हो रहे हैं। इस बारे में पार्षद रुखसार बानो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वार्ड नंबर 31 हरिजन बस्ती में पिछले कुछ सालों से लगातार वोल्टेज कम रहने की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते मोहल्ले के घरों में बिजली उपकरण सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। इस बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियों को लिखित में भी अवगत करवाया गया, मगर अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। इस मौके पर वार्डवासी मोहम्मद शाकिर, रोशनी बानो, नसरीन, विजय लोहिया, मोहम्मद सिद्दीक, जुबेदा, नजमा, रुबीना, फरजाना, मोहम्मद शरीफ, अहमद आदि लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मोहल्ले में नया ट्रांसफार्मर लगवा कर राहत पहुंचाने की मांग की है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ के नेतृत्व में जिले की टीम गठित, भारतीय जनता पार्टी की 128 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा, लाडनूं के जगदीश पारीक जिला उपाध्यक्ष व नीतेश माथुर जिला मंत्री मनोनीत

लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव मारवाड़ी ने हास-परिहास से सबको गुदगुदाया, हंसाया और रिझाया, तेज बरसात के बीच लाडनूं में फूटी काव्य की गंगा, जैन विश्व भारती में ‘काव्य की सुर-सरिता’ कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन