लाडनूं: लॉ वोल्टेज से बेकार हुए विद्युत उपकरण, नया ट्रांसफार्मर लगवा कर राहत की मांग
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। तेली रोड वार्ड संख्या 31 के वार्डवासी लंबे समय से लॉ वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके चलते घरों में पंखा, कूलर व अन्य उपकरण बेकार साबित हो रहे हैं। इस बारे में पार्षद रुखसार बानो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वार्ड नंबर 31 हरिजन बस्ती में पिछले कुछ सालों से लगातार वोल्टेज कम रहने की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते मोहल्ले के घरों में बिजली उपकरण सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। इस बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियों को लिखित में भी अवगत करवाया गया, मगर अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। इस मौके पर वार्डवासी मोहम्मद शाकिर, रोशनी बानो, नसरीन, विजय लोहिया, मोहम्मद सिद्दीक, जुबेदा, नजमा, रुबीना, फरजाना, मोहम्मद शरीफ, अहमद आदि लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मोहल्ले में नया ट्रांसफार्मर लगवा कर राहत पहुंचाने की मांग की है।