लोगों के घरों में सप्लाई में नलों से बदबूदार पानी आने से परेशानी बढी, पेयजल संकट गहराया

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लोगों के घरों में सप्लाई में नलों से बदबूदार पानी आने से परेशानी बढी, पेयजल संकट गहराया

लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। शहर के वार्ड सं. 38 में रेलवे फाटक के सामने वाली गली में पिछले एक पखवाड़े से जलदाय विभाग द्वारा दी जा रही पेयजल की सप्लाई के दौरान नलों से गन्दा व बदबूदार पानी आने से लोग परेशान हैं। इस क्षेत्र के लोग पहले से ही पानी की किल्लत से जूझ रहे थे और अब रही-सही कसर गंदे पानी की सप्लाई ने निकाल दी। गंदा पानी आने से घरों में पहले से स्टॉक किया हुआ पानी भी खराब हो गया और पेयजल संकट की स्थिति बन गई। वार्डवासी मोहम्मद फिरोज छीम्पा ने बताया कि मोहल्ले के निवासी मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद रफ़ीक, भूरे शाह, इरफान, मोहम्मद आरिफ आदि अनेक लोगों के घरों में पिछले एक पखवाड़े से गन्दा पानी आ रहा है। सप्लाई का इंतजार करते-करते मंगलवार को एक बार फिर से लोगों को बदबूदार व काला पानी सप्लाई में आने से परेशानी झेलनी पड़ी है। समाजसेवी अब्दुल हमीद ने बताया कि इस बारे में जलदाय विभाग के कार्मिकों को अवगत करवाने के बावजूद संज्ञान नहीं लिया गया है। ऐसी लापरवाही के चलते वार्डवासियों को आंदोलन करना पड़ेगा ।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements