मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 17 जुलाई को एक दिवसीय लाडनूं का दौरा,
जैन विश्व भारती में प्रवचन स्थल सुधर्मा सभा का शिलान्यास करेंगे
लाडनूं (kalamkala.in)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर 17 जुलाई को लाडनूं आएंगे। वे यहां जैन विश्व भारती परिसर स्थित सुधर्मा सभा प्रवचन स्थल पांडाल के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 17 जुलाई बुधवार को प्रातः 10 बजे वे जयपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। वे प्रातः 10.45 बजे लाडनूं में जैन विश्व भारती स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे। 10.50 बजे वे हैलीपेड से कार द्वारा लाडनूं के जैन विश्व भारती में 10.55 बजे पहुंचेंगे। वहां प्रातः 11 से 12 बजे तक वे जैन विश्व भारती के सुधर्मा सभा प्रवचन स्थल का शिलान्यास करंगे। शिलान्यास कार्यक्रम का समारोह स्थल संपोषणम् हॉल रखा गया है। दोपहर 12 से 2.30 बजे का समय रिजर्व रखा गया है आर इसके बाद दोपहर 2.30 बजे वे जैन विश्व भारती परिसर से प्रस्थान करेंगे। 2.35 बजे हैलीपेड पर पहुंच कर 2.40 पर उनकी उड़ान जयपुर के लिए वापस होगी। मुख्यमंत्री वापस जयपुर के एयरपोर्ट पर अपराह्न 3.25 बजे पहुंच जाएंगे।
