मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैन विश्व भारती में करेंगे अनेक भवनों का शिलान्यास, जैविभा के साथ प्रशासन, पुलिस व भाजपा भी जुटी तैयारियों को अंतिम रूप देने में

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैन विश्व भारती में करेंगे अनेक भवनों का शिलान्यास,

जैविभा के साथ प्रशासन, पुलिस व भाजपा भी जुटी तैयारियों को अंतिम रूप देने में

लाडनूं (kalamkala.in)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 17 जुलाई बुधवार को अपने एक दिवसीय लाडनूं प्रवास पर रहेंगे। वे यहां जैन विश्व भारती में सुधर्मा सभा, अभ्युदय, मनुहार कॉम्प्लेक्स, सेवाभावी आयुर्वेदिक केन्द्र और योगक्षेम भवनों का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास समारोह जैन विश्व भारती स्थित सम्पोषण भवन में बुधवार प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। समारोह के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय केबिनेट मंत्री एवं जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अर्जुन राम मेघवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन विश्व भारती के अध्यक्ष अमरचंद लूंकड़ करेंगे और समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब चंद कोठारी शिरकत करेंगे।

भवन निर्माण के लिए ये सब रहे सहयोगी जन

जिन भवनों का शिलान्यास किया जाना है, उनमें से सुधर्मा सभा प्रवचन स्थल का निर्माण निहालचंद-प्रकाशचंद बरड़िया की स्मृति में प्रेमदेवी, भागचंद, प्रवीण, हर्ष बरड़िया परिवार की ओर से करवाया जाएगा। मनुहार कॉम्प्लेक्स का निर्माण जगतसिंह कोठारी एवं नवीन, वरुण व मनुज बैंगाणी की तरफ से करवाया जाएगा। इसके अलावा योगक्षेम भवन का निर्माण श्रावक समाज की ओर से करवाया जा रहा है।

तैयारियां को दिया अंतिम रूप

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लाडनूं आगमन के कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा सहित जिला व उपखंड प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। जैन विश्व भारती में स्थित हैलीपेड की सुविधा व सम्बंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीएमओ से भी विशेष टीम यहां पहुंची और सारी व्यवस्थाएं देखी, उन्होंने जैन विश्व भारती के पदाधिकारियों से बातचीत भी की। जैन विश्व भारती के अध्यक्ष अमरचंद लूंकड़, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़, सलिल लोढ़ा, भागचंद बरड़िया आदि अपनी पूरी टीम के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। भाजपा नेता करणी सिंह और जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट के नेतृत्व में भाजपा की टीमों ने भी मौके पर जाकर सारी व्यवस्थाएं देखी। जैन विश्व भारती,जैविभा विश्वविद्यालय, कार्यक्रम स्थल सम्पोषण भवन, महाश्रमण विहार एवं अन्य स्थानों पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

भाजपा ने रखी जिला कार्यसमिति की बैठक

मुख्यमंत्री की अगवानी को लेकर भारतीय जनता पार्टी नागौर देहात जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार 17 जुलाई को सुबह 10.30 बजे जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के महाप्रज्ञ आडिटोरियम में रखी गई है। इस बैठक में मुख्य वक्ता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे तथा बैठक को राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी, डॉ. मंजू बाघमार, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी आदि कई वरिष्ठ नेता भी सम्बोधित करेंगे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements